प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की- परीक्षा पर चर्चा, की चर्चा छात्रों से ज्यादा गैर-छात्रों में है, क्योंकि ज्यादातर अज्ञानी-अनपढ़ यह जानना चाहते हैं कि बगैर पढ़े, बगैर परीक्षा दिए डिग्री कैसे प्राप्त की जाए?
इतना ही नहीं, कुछ तो यह भी चाहते हैं कि फर्जी डिग्रियों को भी मान्यता दे दी जाए, क्योंकि इन्हे हांसिल करने के लिए भी 18-18 घंटे मेहनत तो करनी ही पड़ती है?
उधर, खबर है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की- परीक्षा पर चर्चा, पर जमकर शब्दबाण चलाए हैं और पूछा है कि- वे आम आदमी की परेशानियों पर बात कब करेंगे?
राकंपा के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो का कहना है कि- कुछ हस्तियों ने लोगों से पीएम मोदी की- परीक्षा पर चर्चा, देखने की अपील की है, लेकिन.... वे कब पीएम मोदी से लोगों की परेशानी के बारे में बात करने को लेकर सवाल करेंगे?
क्रास्टो का यह भी कहना है कि- छात्र परीक्षाओं के दौरान तनाव में होते हैं, हम उनका तनाव दूर करने के लिए उनके साथ बात करने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं, लेकिन वे छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की परेशानियों को जानने के लिए कब- परेशानियों पर चर्चा, आयोजित करने वाले हैं?
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के भाव हर रोज बढ़ रहे हैं, वहीं, बेरोजगारी भी चिंता का विषय है, इस पर उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए पूछा कि- क्या सेलेब्रिटी कभी यह सोचते हैं कि बढ़ी कीमतों के चलते आम आदमी किन परेशानियों का सामना करता है?
पल-पल इंडिया (10/3/2021) में- परीक्षा पे चर्चाः पीएम मोदी जैसी डिग्री कैसे हासिल करें? इस पर भी चर्चा हो जाए! में कहा था....
परीक्षा का मौसम आ गया, तो एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की खासी चर्चा है.
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों के साथ मार्च में प्रस्तावित परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम अब अकेले भारतीय बच्चों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया भर के छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा. कई देशों के छात्रों की मांग पर यह फैसला लिया गया है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे दर्जनों देशों के छात्र भी शामिल हैं.
देश में पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्रियों को लेकर भी खासी चर्चा रही है और यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि उन्होंने ये डिग्रियां कैसे हासिल की हैं?
प्रसिद्ध एडवोकेट प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया है- एचएम ने पीएम की डिग्रियां (एंटायर पॉलिटिकल साइंस में एमए) जारी की, जो आरटीआई के तहत नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने तो बार-बार दावा किया था कि उन्होंने स्कूल से आगे कभी पढ़ाई नहीं की है!
कोई आश्चर्य नहीं कि वे अपने किसी शिक्षक या सह-छात्र का नाम नहीं दे सकते हैं?
कुछ समय पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवालिया निशान लगाया था और कहा था कि- धरती पर दो लोगों को ढूंढ़ना असंभव है. एक मोदी के सहपाठी और दूसरा वह कस्टमर जिसने मोदी के हाथ चाय पी हो!
इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि- गलती पीठ की तरह ही होती है, जो खुद के सिवाय सबको दिखती है. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा था कि- थकाऊ रविवार के दिन इन दो क्लिप से रिलैक्स कीजिए और मजे लीजिए...हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है?
https://twitter.com/i/status/1369457110325469187
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-The HM releases the PM's 'degrees' (MA in 'Entire political science'), which are not being given under RTI & after he had repeatedly boasted that he never studied beyond school! No wonder he can't name any of his teachers or co-students pic.twitter.com/HnoxxP2Yta
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 10, 2021
राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सांसदों को दी विदाई, PM मोदी ने कहा-अनुभवी साथियों की कमी खलेगी
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में किया गृह प्रवेशम योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिला घर
लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत, पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेता हुए शामिल
Leave a Reply