जीएसटी कलेक्शन ने मार्च में तोड़े सारे रेकॉर्ड, पहुंचा ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा

जीएसटी कलेक्शन ने मार्च में तोड़े सारे रेकॉर्ड, पहुंचा ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा

प्रेषित समय :17:37:46 PM / Fri, Apr 1st, 2022

नई दिल्ली. देश में सकल जीएसटी संग्रह मार्च, 2022 के दौरान 1.42 लाख करोड़ रुपये के अबतक उच्चतम स्तर पर पंहुच गया. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये रहा.

इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,131 करोड़ रुपये सहित) रहा. उपकर 9,417 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 981 करोड़ रुपये सहित) रहा.

वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अपने सबसे उच्च स्तर पर है. यह जनवरी, 2022 में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह से अधिक है. वहीं मार्च 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है. मंत्रालय ने कहा, उल्टा शुल्क ढांचा (तैयार सामान के मुकाबले कच्चे माल पर अधिक कर) में सुधार के लिए परिषद की तरफ से दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एविएशन सेक्टर की सेवाओं पर सरकार ने जीएसटी घटाया, 18% से 5% हुई दर

आम आदमी पर पड़ने वाली है जीएसटी की मार, सबसे कम स्लैब पर बढ़ सकता है टैक्स

फरवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 18% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हुआ

एसबीआई ने एक फरवरी से आईएमपीएस सर्विस के लिए बढ़ाए चार्ज, देना होगा 20 रुपये + जीएसटी

जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 1.29 लाख करोड़ के पार, पर नवंबर से थोड़ा सा कम रहा

Leave a Reply