पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अनलॉक को लेकर जारी किए आदेश से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है, आज दूसरे दिन सदर में व्यापारी आक्रोशित हो गए, जिन्होने सदर मेनरोड पर खुली शराब दुकान के सामने धरना देकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया, प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, इस बीच कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. आक्रोशित व्यापारियों का उन्हे भी अपनी दुकानों को खोलने दिया जाए.
बताया जाता है कि अनलॉक को लेकर जारी किए गए आदेश से भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है, पिछले दिन फुहारा, सराफा व गल्ला मंडी में जैसे ही व्यापारियों ने दुकानें खोली तो पुलिस बंद कराने पहुंच गई, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, व्यापारियों ने पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया, इसके बाद आज सदर में भी अनलॉक में दुकानें न खुलने से व्यापारी आक्र ोशित हो गए, जिनका समर्थक जबलपुर चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने किया, यहां तक कि प्रदर्शन शुरु हो गया, इस बात की खबर मिलते ही केंट बोर्ड उपाध्यक्ष चिंटू चौकसे भी अपने साथियों के साथ पहुंच गए, इन सभी ने सदर मेनरोड स्थित शराब दुकान के सामने धरना देकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया.
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानें खुलवा दी लेकिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद है, जिससे उन्हे भी करीब 50 दिन से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, व्यापारियों व कांग्रेसजनों द्वारा किए जा रहे धरना व प्रदर्शन की खबर मिलते ही केंट विधायक अशोक रोहाणी, पुलिस अधिकारी भी बल सहित मौके पर पहुंच गए थे, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, इस बीच पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गाइड लाइन के अनुसार ही दुकानें बंद है, धैर्य रखे जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. वहीं धरना देकर प्रदर्शन कर रहे जबलपुर चेम्बर ऑफ कामर्स ने कहा कि इस तरह का रवैया रहा तो आने वाले दिनों में शहर की समस्त शराब दुकानों के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में जूडा ने बंद की कोविड ड्यूटी, कहा सरकार एस्मा लगाकर डराना चाहती है
जबलपुर में फिर निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित का शव को बंधक बनाया, देखे वीडियो
जबलपुर में सिटी अस्पताल के बिल मिले, डायमंड कंपनी के नाम से सपन से दिए थे
Leave a Reply