नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं. यहां पीएम मोदी सीधे छात्रों के साथ संवाद कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में पीएम एक टीचर की तरह छात्रों से बातचीत कर रहे हैं और उनके सवालों का जवाब भी दे रहे हैं. बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से हुआ था. कोरोना महामारी के बाद इस साल पहले की तरह बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. आमतौर पर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने, समय प्रबंधन के अलावा जीवन में सफलता के गुर बताते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है लेकिन कोरोना के समय में आप सबसे मिल नहीं पाया. मेरे लिए खुशी का कार्यक्रम है बहुत दिन आप लोगों से मिल पा रहा हूं. मुझे नहीं लगता है आप लोगों को परीक्षा का डर होगा. परीक्षा का डर आपके माता पिता को होगा ज्यादा लोग वही है जिनके माता पिता को बच्चों से ज्यादा टेंशन है. छात्रों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आपको डर क्यों लगता है क्या ये आपका पहला टेस्ट है परीक्षा हमारे जीवन का हिस्सा जब हम इतनी बार परीक्षा दे चुके है. इतनी बार परीक्षा देकर हम परीक्षा प्रूफ हो गए.. दूसरा आपके मन में जो तनाव होता है क्या ये तो नहीं है कि तैयारी में कमी है हो सकता है जितनी मेहनत चाहिए वो नहीं हुई होगी. मेरा आपसे आग्रह है पैनिक नहीं होना है. आप वो कुछ मत करिए जो आपने सुना है आप वो ही करिए जो आप करते हुए आए है. दबाव का वातावरण न पनपने दें.'
पीएम मोदी ने कहा, 'जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो read करते है या reels देखते है. क्लास में भी बहुत बार होता होगा लेकिन काम में एक भी बात नहीं जाती होगी. आपका मन कहीं और होगा. अगर मन नहीं हो तो सुनना बंद हो जाता है. माध्यम समस्या नहीं है मन समस्या है. माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन लेकिन अगर मेरा मन उस तरफ जुड़ा हुआ है तो आपके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोई फर्क होता है. समय के हिसाब से माध्यम भी बदलते रहते है.'
पीएम मोदी ने कहा कि आप जो जानते हैं, उसमें आत्मविश्वास रखें और दूसरों की देखा-देखी करने की बजाय सहज तरीके से अपने रूटीन को जारी रखें. उत्सव भाव से परीक्षा में शामिल हों. चुटकी लेते हुए पीएम ने पूछा आप लोग ऑनलाइन पढ़ाई के समय पढ़ाई करते हैं या रील देखते हैं? बात ऑनलाइन-ऑफलाइन की नहीं है, एकाग्रता का है. पीएम ने कहा कि दिन भर में कुछ समय खुद के लिए भी निकालें, जब आप ऑनलाइन/ऑफलाइन की बजाय "इनरलाइन" हों.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में किया गृह प्रवेशम योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिला घर
लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत, पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेता हुए शामिल
Leave a Reply