नरवाई में लगी आग से आसपास 6 किसानों के खेत में लगी 15 एकड़ गेंहू की फसल खाक..!

नरवाई में लगी आग से आसपास 6 किसानों के खेत में लगी 15 एकड़ गेंहू की फसल खाक..!

प्रेषित समय :21:36:54 PM / Sat, Apr 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पिपरिया मुरझौर कुण्डम में किसान कमलसिंह बागरी द्वारा अपने खेत की नरवाई जलाने लगाई आग ने  किसान महेन्द्र पटैल सहित 6 किसानों के  खेत को भी अपनी चपेट में ले लिया, किसानों की 15 एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई. आगजनी की घटना से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. पुलिस ने मामले में कमलसिंह बागरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम पिपरिया मुरझौर में महेन्द्र सिंह पटैल, दिनेश बागरी, मुन्नालाल पटैल, प्रदीप पटैल, तेजीलाल व बेड़ीलाल पटैल ने अपने खेत में गेंहू की फसल लगाई थी, जिसकी कुछ दिन बाद कटाई होना थी, इन किसानों के खेत के करीब ही कमलसिह बागरी ने अपनी गेंहू की फसल कटवा ली, इसके बाद कमलसिह ने अपने खेत की नरवाई को साफ कराने के लिए आग लगा दी, नरवाई में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया और महेन्द्र सिंह सहित 6 किसानों के खेत तक पहंच गई, देखते ही देखते आग ने 15 एकड़ खेत को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे खेत में लगी गेंहू की फ सल जलकर खाक हो गई, खेत में आग लगने की खबर मिलते ही महेन्द्र सिंह, दिनेश बागरी, मुन्नालाल पटैल, प्रदीप पटैल, तेजीलाल व बेड़ीलाल पटैल सहित परिवार के सभी सदस्य पहुंचे उस वक्त तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी. आगजनी की इस घटना में किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. वहीं आगजनी में खेत में लगी पानी के पाई, बिजली के तार सहित खेती के अन्य उपकरण भी जलकर खाक हो गए, पुलिस ने किसानों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी किसान कमलसिंह की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में युवती का अपहरण कर भागा बदमाश रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार..!

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा जबलपुर पहुंची, धुआंधार को देखकर हुईं अभिभूत, बोली ब्यूटीफुल

एमपी के जबलपुर में हिंदू नववर्ष के पहले दिन भगवा ध्वज कचरे की गाड़ी में डालने से बवाल

जबलपुर: हिरन नदी में नहाने गये दो मासूमों की डूबकर मौत, खिरहनी कला घाट में हादसा

जबलपुर में अब डेयरी संचालकों ने भी बढ़ाए दाम, 65 रुपये लीटर हुआ दूध

जबलपुर: खाद्य अधिकारी से वसूली करने वाला आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

Leave a Reply