पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आंवला फार्मिंग कारोबारी नीरज कुमार ने दूसरे की जमीन को अपना बताते हुए डाक्टर ज्ञान बबेले से 12 लाख रुपए हड़प लिए. इसके बाद रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया तो आनाकानी करने लगा, संदेह होने पर महिला डाक्टर ज्ञान बबेले ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि उक्त जमीन किसी और की है. ओमती पुलिस ने नीरज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार धनी की कुटिया अधारताल निवासी डाक्टर ज्ञान पति डाक्टर अनिल कुमार बबेले की नीरज कुमार निवासी अनंत तारा तिलहरी से खासी जान पहचान रही, जिसके चलते नीरज ने डाक्टर दम्पति को दूसरे की जमीन को अपना बताते हुए सौदा कर लिया, जिसके चलते डाक्टर दम्पति ने एग्रीमेंट करते हुए 12 लाख रुपए भी नीरज को दे दिए. जब रजिस्ट्री करने का वक्त आया तो नीरज कुमार कोई न कोई बहाना करके रजिस्ट्री की बात को टाल देता रहा, नीरज द्वारा आए दिन बहाने बनाने से डाक्टर दम्पति को संदेह हुआ, उन्होने जानकारी हासिल की तो पता चला कि जिस जमीन का नीरज कुमार ने एग्रीमेंट किया है, वह उसकी नहीं है. पुलिस ने मामले में नीरज कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी है कि नीरज कुमार मंडला जिले में आंवला फार्मिंग का काम कर रह है, उसने और भी लोगों के साथ इस तरह की ठगी की वारदात की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हाईवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, मां की मौत, बेटा घायल
एमपी के जबलपुर में युवती का अपहरण कर भागा बदमाश रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार..!
फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा जबलपुर पहुंची, धुआंधार को देखकर हुईं अभिभूत, बोली ब्यूटीफुल
एमपी के जबलपुर में हिंदू नववर्ष के पहले दिन भगवा ध्वज कचरे की गाड़ी में डालने से बवाल
जबलपुर: हिरन नदी में नहाने गये दो मासूमों की डूबकर मौत, खिरहनी कला घाट में हादसा
Leave a Reply