खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में नकली किन्नर की पिटाई का मामला सामने आया है. असली किन्नरों ने एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी जमकर पीटाई कर दी. दरअसल व्यक्ति स्वयं को किन्नर बताकर गांव में नेग वसूल रहा था. असली किन्नरों ने उसकी धुलाई करते हुए पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान नकली किन्नर बार-बार माफी मांगता रहा. मला पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापूर का है. यहां रविवार को दोपहर में एक किन्नर ग्रामीणों ने नेगवसूल रहा था. नए किन्नर को गांव में देख कुछ लोगों को उस पर शक हुआ, लेकिन वह उससे सीधे पूछने से बच रहे थे. उन्होंने इसकी सूचना खंडवा के करिश्मा किन्नर को दी. यह पता चलते ही अपने चेले के साथ करिश्मा किन्नर हीरापुर पहुंचा और नकली किन्नर को पकड़ लिया.
गांव के बीच चौराहे पर करिश्मा ने नकली किन्नर को बेनकाब कर दिया. साड़ी हटाते ही नकली किन्नर का पर्दाफाश हो गया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद रहे. करिश्मा ने अपने चेले के साथ मिलकर उसे चांटे मारे. इसके बाद उसे पीटते हुए गांव में घुमाया है. करिश्मा ने कहा कि बहरूपिए को पकड़ा है. वह किन्नर बनकर घूम रहा था. महिलाओं की तरह कपड़े पहन रखे थे, उसे पकड़ा है.
युवकों ने बनाया वीडियो
नकली किन्नर की पिटाई का वीडियो ग्रामीण युवकों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड किया है. इसके बाद उन्होने इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो डाल दिया. इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में करिश्मा किन्नर बने नकली किन्नर को पीटते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद बहरुपिए ने दोनों किन्नरों के पैर पकड़कर माफी भी मांगी. यह वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. असली किन्नर उस नकली किन्नर को देखकर उग्र हो गए थे. इसके बाद उन्होंने जमकर उसकी धुनाई कर दी.
देश का पहला राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, जहां स्कूलों में होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में किया गृह प्रवेशम योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिला घर
Leave a Reply