दिल्ली से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश तक हीटवेव करेगी परेशान, बिहार में बारिश की संभावना

दिल्ली से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश तक हीटवेव करेगी परेशान, बिहार में बारिश की संभावना

प्रेषित समय :12:02:50 PM / Mon, Apr 4th, 2022

नई दिल्ली. अप्रैल महीने में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, केरल और दक्षित के कुछ राज्य लू की चपेट में आ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत हिमाचल और झारखंड में अगले 24 घंटे लू चलने की पूरी संभावना है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत में मार्च के महीने के दौरान गुजरे, लेकिन बारिश लाने के लिए उनमें पर्याप्त नमी नहीं थी. अब अप्रैल महीने में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया जा रहा है. आईएमडी ने भीषण गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 39 तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

बिहार में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. केवल प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. मौसमी कारकों से बिहार के उत्तर पूर्वी इलाके के एक दो स्थानों पर अगले दो दिनों तक आंशिक बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके अलावा बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में पाकिस्तानी हवाओं ने बदला मौसम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड और दतिया में बारिश के आसार, कई शहरों में लुढ़का पारा

मौसम विभाग की भविष्यवाणी: दिल्ली में इस साल जबर्दस्त गर्मी होने की संभावना

मौसम का बदला मिजाज : यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, दिल्‍ली के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ पड़े ओले

गुजरात: किसानों को सरकार स्मार्ट फोन खरीदने पर आर्थिक सहायता, मिलेगी खेती, पशुपालन, मौसम की जानकारी

Leave a Reply