अभिमनोज: गुजरात विधानसभा चुनाव? तीन तरह के नतीजे संभव!

अभिमनोज: गुजरात विधानसभा चुनाव? तीन तरह के नतीजे संभव!

प्रेषित समय :21:36:48 PM / Mon, Apr 4th, 2022

नजरिया. गुजरात में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां पर पिछले 25 साल से बीजेपी की सरकार है. 

वैसे तो यहां कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हुई है, इसलिए चुनाव दिलचस्प हो गया है.

अब यहां तीन तरह के नतीजे संभव हैं....
एक- आप, बीजेपी के ज्यादा वोट तोड़ ले जाए, तो कांग्रेस की सरकार बन सकती है!
दो- आप, कांग्रेस के ज्यादा वोट ले जाए, तो बीजेपी की सरकार फिर से बन सकती है!
तीन- पंजाब की तरह कोई सियासी करिश्मा हो जाता है, तो आप की सरकार बन सकती है?

पल-पल इंडिया (3/4/2022)  में.... गुजरात में कांग्रेस को बीजेपी से नहीं, आप से सियासी खतरा ज्यादा है? विश्लेषण में लिखा था...

गुजरात के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचलें बढ़ती जा रही हैं, वहां बीजेपी सत्ता में है, लिहाजा कांग्रेस तो वहां पहले से ही सक्रिय है, परन्तु अब पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी भी गुजरात में सत्ता की संभावनाएं तलाश रही है?

गुजरात में अब तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सियासी रस्साकशी चलती रही है, लिहाजा राजनीतिक जानकार यह सियासी हिसाब लगाने में व्यस्त हैं कि आप की गुजरात में पॉलिटिकल एंट्री से किसको नुकसान होगा और किसको फायदा होगा?

गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो बीजेपी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थी तथा ताजा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डालें, तो भी बीजेपी पुराना राजनीतिक पराक्रम नहीं दिखा पाई है, मतलब- गुजरात में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज रही है!

इस बार चुनाव में बीजेपी से नाराज वोट कांग्रेस को मिल सकते हैं, जो कांग्रेस की जीत की संभावना बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप की एंट्री ने सियासी समीकरण उलझा दिया है?

यदि इस बार आप गुजरात में वोटकटवा साबित हुई, तो बीजेपी कम वोट लेकर भी सत्ता में आ सकती है, अर्थात.... गुजरात में कांग्रेस को बीजेपी से नहीं, आप से सियासी खतरा ज्यादा है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में बेरोजगारी दर में गिरावट, कर्नाटक और गुजरात में सबसे कम लोग बेरोजगार, यह है अन्य राज्यों की स्थिति

गुजरात: लोन के पैसे वापस नहीं किए तो रिकवरी एजेंट ने वायरल कर दी ग्राहक की पत्नी की न्यूड फोटो

क्या महात्मा गांधी को नजरअंदाज करके गुजरात फतह संभव है?

गुजरात: अमरेली जिले में तालाब में नहाते समय 5 नाबालिग लड़कों की डूब जाने से मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

देश की पहली स्टील सड़क गुजरात में बनी, 6 लेन वाली इस रोड की यह है खास बातें

Leave a Reply