जबलपुर. रेलवे बोर्ड द्वारा शुरु की गई स्कीम वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत् जबलपुर मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों पर वहां के स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं. इस प्रस्ताव के तहत् उत्पादकों द्वारा संबंधित वस्तुओं को अब रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने की सुविधा मिलेगी.
इस संबंध में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि उक्त संबंध में रेलवे ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत् आमंत्रित प्रस्ताव में उन्हें व्ययवसाय करने हेतु रेलवे स्टेेशनों पर 15 दिनों के लिए सामग्री के प्रदर्शन एवं विक्रय की अनुमति प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत् रीवा शहर में सुपाड़ी से बनने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे- मूर्ति, स्मारक आदि को चयनित किया है. अत: शीघ्र ही रीवा स्टेशन पर अब सुपाड़ी से बनने वाले तरह-तरह के उत्पाद रेल यात्रियों को देखने मिलेंगे, जिसे वे आवश्याकतानुसार क्रय भी कर सकेंगे. इस योजना के तहत् मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर भी स्थासनीय प्रोडक्ट निर्माता अपने उत्पाद की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु अपने प्रस्तानव वाणिज्य विभाग, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर को देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन के बाद भी यात्री को नहीं मिली सीट, अब रेलवे देगा 1 लाख रुपए हर्जाना
एमपी के जबलपुर में युवती का अपहरण कर भागा बदमाश रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार..!
जबलपुर: रेलवे के ऑपरेशन फरिश्ते में स्टेशन पर मिले तीन नन्हे मुन्ने बच्चे
रेलवे में बुलंद हुई पुरानी पेंशन लेने की मांग, डबलूसीआरईयू का जागृति अभियान तीसरे दिन भी जारी
Leave a Reply