एमपी के जबलपुर में न्यू भारत नमकीन फैक्टरी पर पुलिस की दबिश, घटिया सामग्री से तैयार किया जा रहा नमकीन

एमपी के जबलपुर में न्यू भारत नमकीन फैक्टरी पर पुलिस की दबिश, घटिया सामग्री से तैयार किया जा रहा नमकीन

प्रेषित समय :21:22:13 PM / Wed, Apr 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बरबटी बरगी में संचालित हो रही न्यू भारत नमकीन फैक्टरी पर आज क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी, जहां पर जांच में पाया कि घटिया सामग्री से नमकीन तैयार किया जा रहा है, जिसे बाजार में सप्लाई कर दिया जाता है. पुलिस ने मामले में फैक्टरी के संचालक अमित सिंह व उपसंचालक बबलू मंसूरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फैक्टरी को सील कर दिया गया है.

बरगी टीआई रीतेश पांडेय ने बताया कि ग्राम बरबटी बरगी में न्यू भारत नमकीन के नाम से संचालित हो रही फैक्टरी में घटिया सामग्री का उपयोग कर नमकीन तैयार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत मिलने पर आज पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दे दी, पुलिस की दबिश से फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई,  पुलिस का कहना है कि उक्त नमकीन फैक्ट्री में चावल आटा, आरारोट, पापड़ खार, गोल्ड स्टार साईट्रिक एसिड, ड्राई मिक्स मसाला पावडर ब्रांड धारा चिली टोमेटो, मसाले हल्दी, सफेद मिर्च और धनिया पावडर मिला है, जिसमें न तो कोई निर्माण की तिथि,  लिखी हुई है, बेस्ट विफोर डेट अंकित नहीं है, तथा उनकी तिथि निकल चुकी है तथा अपूर्ण पते का अजवाईन ब्रांड ग्रह लक्ष्मीए कई बार प्रयुक्त हुआ तेल आदि का उपयोग कर विभिन्न प्रकार के नमकीन का निर्माण किया जा रहा था, जिसके उपयोग से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, यहां तक कि खरीदी बिक्री का भी कोई हिसाब नहीं था. पुलिस ने इस मामले में फैक्टरी के संचालक अमित सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी मथुरा बिहार विजयनगर व उप संचालक बबलू मंसूरी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सोहण बरगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भाजपा के 42 वे स्थापना दिवस पर 2129 बूथों पर आयोजित हुए कार्यक्रम, रैली निकालकर कार्यालय पहुंचे पदाधिकारी-कार्यकर्ता

जबलपुर में केशरवानी-हलवाई समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने व्यापारी प्रकोष्ठ के शरद अग्रवाल से मुलाकात

जबलपुर में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन सीईओ-सचिव के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने न्यायालय में पेश किया चालान

जबलपुर में नाबालिगा को अपहरण कर बंधक बनाया, एक माह तक करता रहा रेप..!

जबलपुर में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन सीईओ-सचिव के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने न्यायालय में पेश किया चालान

Leave a Reply