अभिमनोजः चिराग, मुकेश के बाद क्या अब नीतीश कुमार बीजेपी का सियासी शिकार बनेंगे?

अभिमनोजः चिराग, मुकेश के बाद क्या अब नीतीश कुमार बीजेपी का सियासी शिकार बनेंगे?

प्रेषित समय :21:24:40 PM / Thu, Apr 7th, 2022

नजरिया. बिहार की राजनीति में बीजेपी जोर का सियासी झटका धीरे से दे रही है, जिसके नतीजे में चिराग पासवान और मुकेश सहनी सियासी शून्य रेखा के करीब पहुंच गए हैं, तो अब नीतीश कुमार भी सियासी निशाने पर आ सकते हैं?

इसकी खास वजह- समय रहते निर्णय नहीं कर पाना है!

पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान, नीतीश कुमार से सियासी कुश्ती लड़ते रहे और बीजेपी ने धीरे से उनका सियासी आधार ही बीजेपी में ले लिया, इसी तरह मुकेश सहनी कोरी बयानबाजी करते रहे और बीजेपी ने उनकी पार्टी का सियासी आधार ही उनसे छिन लिया?

अभी बिहार में राजद के साथ सांसद चिराग पासवान की नजदीकियों की सैद्धांतिक खबरें ही आ रही हैं, लेकिन उधर, बीजेपी विधानसभा में अपना प्रायोगिक संख्यापक्ष मजबूत करने पर ध्यान दे रही है, कोई आश्चर्य नहीं कि आनेवाले समय में बीजेपी- जेडीयू, कांग्रेस आदि में सियासी जोड़तोड़ कर डाले?

ऐसा हुआ तो बिहार को मध्यप्रदेश बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा?

खबर है कि.... चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव के आसार हैं, बीजेपी-जेडीयू के बीच मतभेद अब सामने आने लगे हैं!

लेकिन, यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार भी सियासी हकीकत जानते हैं, लिहाजा वे बीजेपी से टकराने के बजाए अपने राजनीतिक फायदे का कोई रास्ता तलाशेंगे?

सियासी सयानों का मानना है कि मोदी विरोधी अभी भी 20वीं सदी के पुराने अंदाज में ही राजनीति कर रहे हैं, जबकि समय बदल चुका है, अब दलबदलुओं को खरीदना ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है!

देखना दिलचस्प होगा कि बिहार में मोदी विरोधियों की बयानबाजी में दम है या फिर मोदी टीम की सियासी जाड़तोड़ ज्यादा असरदार रहती है?

साहेब, बधाई हो, परिवारवाद में नेहरू परिवार को टक्कर दे रहा है सिंधिया परिवार? पॉलिटिकल वेलकम- महाआर्यमन सिंधिया!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1511744783974543360

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: कब्रिस्तान से 3 बच्चों के शव गायब, जादू-टोना का शक

बिहार: घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा, विभाग ने रद्द किया कर्मचारी का कॉन्ट्रैक्ट

बिहार में MLC प्रत्याशी के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग: एक की मौत, दो की हालत नाजुक

बिहार: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, परिजनों ने देखा तो घंटे भर में करा दी शादी

मुम्बई पुलिस की अभिरक्षा से भागे बिहार के दो शातिर बदमाश जबलपुर में गिरफ्तार

Leave a Reply