पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में जहरखुरानी की वारदातों को अंजाम देकर लूट करने वाले बदमाश को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है, ये बदमाश कोई और नहीं रेलवे का ही पूर्व कर्मचारी अवनीश गुप्ता है जिसे बलात्कार के मामले में नौकरी से निकाल दिया गया था, इसके बाद वह ट्रेन में अकेली सफर करने वाली महिलाओं को शिकार बनाकर लूट करता रहा.
इस संबंध में जीआरपी टीआई सुनील नेमा ने बताया कि सोमनाथ एक्सप्रेस में एक महिला यात्री को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरु कर दी, रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले गए, जिसमें पीडि़ता ने उस व्यक्ति को पहचान लिया, जिसमें कोल्डड्रिंक्स में नशा पिलाकर बेहोश किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अवनीश गुप्ता को उसके शांतिनगर गोहलपुर स्थित आवास से हिरासत में ले लिया, पुलिस ने आरोपी अवनीश गुप्ता के कब्जे से महिला का लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया है, आरोपी स्वयं को रेलवे का गार्ड बनकर महिलाओं से दोस्ती करता, इसके बाद उन्हे कोल्डड्रिंक्स में नशा मिलाकर पीने के लिए देता था, इसके बाद जैसे ही महिला बेहोश होती तो उसके रुपए, जेवर सहित अन्य सामान लेकर भाग जाता था. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि अवनीश गुप्ता 1992 में बिलासपुर में रेलवे आपरेटर के पद पर भरती हुआ था, लेकिन 2015 में बलात्कार के मामले में प्रकरण दर्ज होने के कारण न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया, जिसपर रेलवे ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जेल से छूटने के बाद आरोपी गार्ड के सफेद कपड़े पहनकर टे्रन में जहर खुरानी की वारदातों को अंजाम देने लगा, जीआरपी द्वारा पकड़े गए आरोपी से ट्रेनों में हुई जहरखुरानी सहित अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!
पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply