जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर से संचालित सात ट्रेनों में यात्रियों को फिर से बेडरोल देने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में बेडरोल कोविड के चलते देना बंद कर दिया गया था.
रेल प्रशासन के मुताबिक यात्रियों को बेवजह बेडरोल ढोने से मुक्ति मिलेगी. यात्रा के दौरान सामान बढऩे से यात्रियों को परेशानी हो रही थी. रेलवे ने पूर्व में तीन ट्रेनों और अब चार और ट्रेनों में लिनेन देने का निर्णय लिया है. सफर के दौरान यात्रियों को अपने साथ तकिया, चादर, कम्बल आदि नहीं रखना होगा. दो साल तक यात्रियों को परेशानी हुई.
इन ट्रेनों में मिलने लगी सुविधा
- जबलपुर-नागपुर अमरावती एक्सप्रेस
- जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस
- जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस
- जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- जबलपुर-निजामुद्दीन मप्र संपर्क क्रांति
- जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस
- जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस.
इन ट्रेनों में सुविधा का इंतजार
शक्तिपुंज, गरीबरथ, श्रीमाता वैष्णवदेवी, बांद्रा स्पेशल सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनों में लेनिन की सुविधा अभी शुरू नहीं हो पाई है. रेलवे का दावा है कि क्रमबद्ध तरीके से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में लेनिन की सुविधा मिलने लगेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ग्रामीणों ने निगरानी बदमाश को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया..!
एमपी के जबलपुर पचमठा मंदिर में 1 टन महालड्डू का हनुमानजी को लगेगा भोग
Leave a Reply