जबलपुर में डुमना विमानतल पहुंचे सीएम ने कलेक्टर-एसपी से कहा, कैसा चल रहा माफिया विरोधी अभियान, किसी को भी छोडऩा नहीं

जबलपुर में डुमना विमानतल पहुंचे सीएम ने कलेक्टर-एसपी से कहा, कैसा चल रहा माफिया विरोधी अभियान, किसी को भी छोडऩा नहीं

प्रेषित समय :17:16:29 PM / Thu, Apr 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना विमानतल पर अल्प प्रवास पर पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान का आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग आत्मीय स्वागत किया गया, श्री चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भी रहे. इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कलेक्टर व एसपी से कहा कि कैसा चल रहा है माफिया विरोधी अभियान, किसी को भी छोडऩा नहीं. इसके बाद वे हेलीकाप्टर से कटनी के लिए रवाना हो गए.

बताया जाता है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान के  डुमना विमानतल पर पहुंचने पर विधायक सुशील तिवारी इंदू, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन, पूर्व महापौर प्रभात साहू, आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, रानू तिवारी, जय सचदेवा, कमलेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आगवानी की. डुमना विमानतल पर पांच मिनट रुके सीएम श्री चौहान ने कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने चर्चा कर शहर का हाल जाना. इसके बाद सीएम श्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ हेलीकाप्टर से कटनी के झिंझरी के लिए रवाना हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भेड़ाघाट के एक घर में उतर रहा था राशन का अनाज, पहुंची गई पुलिस, मची अफरातफरी

जबलपुर में महात्मा गांधी होम्योपैथी कालेज के हॉस्टल की छत से गिरे छात्र की मौत..!

एमपी के जबलपुर में न्यू भारत नमकीन फैक्टरी पर पुलिस की दबिश, घटिया सामग्री से तैयार किया जा रहा नमकीन

जबलपुर में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन सीईओ-सचिव के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने न्यायालय में पेश किया चालान

जबलपुर में भाजपा के 42 वे स्थापना दिवस पर 2129 बूथों पर आयोजित हुए कार्यक्रम, रैली निकालकर कार्यालय पहुंचे पदाधिकारी-कार्यकर्ता

Leave a Reply