भोपाल. राज्यसभा सांसद और जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन पर भोपाल में उनकी पांच एकड़ जमीन का एक करोड़ पांच लाख रुपये प्रति एकड़ में बेचने के करार से मुकरने का आरोप लगा है. भोपाल से बीजेपी के पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा के बेटे अनुज डागा ने कोर्ट में वाद पेश कर आरोप लगाया है कि जया बच्चन ने करार होने के बाद ज़मीन की दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ कीमत मांगी औऱ फिर करार तोड़ दिया. अदालत ने मामले को स्वीकार कर तीस अप्रैल को अगली सुनवाई तय की है जिसमें जया बच्चन से अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है.
भोपाल ज़िले के सेवनिया गौड़ में जया बच्चन ने करीब बारह साल पहले पांच एकड़ ज़मीन खरीदी थी. डागा के वकील इनोष जॉर्ज कार्लो के मुताबिक जया बच्चन ने इस ज़मीन को बेचने के लिये राजेश ऋषिकेश यादव को अधिकृत किया था. बयाने के तौर पर एक करोड़ रुपये भी जया बच्चन के खाते में जमा किए गए, लेकिन छठवें दिन यानि 25 मार्च को वो पैसे अनुज डागा के खाते में वापस कर दिए गए. राजेश की अनुज डागा के साथ वॉट्सएप बातचीत को भी बतौर सबूत भारतीय साक्ष्य अधिनियम में अदालत में पेश किया गया है.
हाईकोर्ट के वकील इनोश जार्ज कारलो ने बताया, इंडियन कॉन्ट्रेक्ट एक्ट के तहत एक ऑफर देने के बाद जब उसका एकसेप्टेन्स हो जाता है. कन्सीडरेशन का पेमेन्ट हो जाता है तो संविदा पूर्ण हो जाती है. मेरे पक्षकार और जया बच्चन के बीच संविदा आचरण के द्वारा और डिजिटली संविदा निष्पादित हुई और इस संविदा के अन्तर्गत सहमति के अनुसार एक करोड़ का पेमेंट बैंक खाते में हुआ. पेमेंट लेने के बाद अधिक राशि मांगते हुये करार को तोड़ दिया गया. मेरे पक्षकार के साथ अन्याय है. मेरे पक्षकार को पीड़ा हुई जिसके विरुद्ध भोपाल की जिला अदालत में वाद प्रस्तुत किया. वाद को न्यायालय ने विचारार्थ स्वीकार किया है और सूचना पत्र जारी हो गए हैं. तीस तारीख को अगली सुनवाई होगी.
बताया जा रहा है कि जया बच्चन के नाम पर सेवनिया गोंड तहसील के पटवारी हल्का नंबर 40 में 2.024 हेक्टेयर जमीन है. पीड़ित शख्स का कहना है कि पांच एकड़ जमीन बेचने का सौदा हुआ था. बीते 19 मार्च को सौदा तय होने के बाद जया बच्चन को जमीन की कुल कीमत का 20 फीसदी हिस्सा एडवांस भुगतान किया गया था. बाकी रकम अगले तीन महीने में देने का अनुबंध हुआ था. अब जया जमीन बेचने से इनकार कर रही हैं और एग्रीमेंट कैंसिल करना चाहती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश तक हीटवेव करेगी परेशान, बिहार में बारिश की संभावना
अब किसानों से मनमाना दंड ब्याज नहीं वसूल सकेंगी मध्य प्रदेश की सहकारी समितियां, मिलेगी राहत
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में दिखी रॉकेटनुमा रहस्यमयी रोशनी
देश का पहला राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, जहां स्कूलों में होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई
Leave a Reply