रामनवमीं शोभायात्रा में हादसा, हाइटेंशन लाइन से टकराया झंडे में लगा लोहे का पाईप, डीजे वाहन में फैला करंट, 6 युवक झुलसे, मची अफरातफरी-भगदड़

रामनवमीं शोभायात्रा में हादसा, हाइटेंशन लाइन से टकराया झंडे में लगा लोहे का पाईप, डीजे वाहन में फैला करंट, 6 युवक झुलसे, मची अफरातफरी-भगदड़

प्रेषित समय :19:04:14 PM / Sun, Apr 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित छिंदवाड़ा जिले में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई, जब रामनवमीं के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस में डीजे वाहन में लगे झंडे का लोहे का पाईप हाईटेशन लाइन से टकरा गया, जिससे डीजे वाहन में करंट फैलने से ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से 6 युवक बुरी तरह झुलस गए. अफरातफरी के बीच घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण नागपुर रेफर किया गया है.

बताया गया है कि रामनवमीं के मौके पर हिन्दू समिति द्वारा जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए, बैंड, ढोल व डीजे की धुनों पर बज रहे धार्मिक गानों पर युवाओं की टोली नाचते हुए आगे बढ़ रही थी, जुलूस जब चार फाटक ओवरब्रिज के पास से गुजरा तो डीजे वाहन में लगे झंडे क ा लोहे का पाईप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे डीजे वाहन में करंट फैलने से ब्लास्ट हो गया, वहीं करंट की चपेट में आने से डीजे वाहन में सवार 6 युवक बुरी तरह झुलस गए, डीजे वाहन में करंट फैलने से हुए ब्लास्ट को देख जुलूस में चल रहे युवकों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, तत्काल जुलूस को रोककर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर एक युवक की हालत को देखते हुए तत्काल नागपुर रेफर किया गया. जुलूस में महिलाओं से लेकर बच्चे तक शामिल रहे, जिनमें भगदड़ मची रही, महिलाएं बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई. हादसे की खबर मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना सहित कई कांगे्रस नेता जिला अस्पताल पहुंच गए थे, जिन्होने घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं हादसे के  बाद कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए हंगामा किया, कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में एसी खराब है, जो कूलर लगे है वे भी पुराने है.

हादसे में करंट से ये नेता घायल हुए-

बताया गया है कि हादसे में कांग्रेस नेता जगदीश चंद्रवंशी, मनीषा पाल, राहुल मालवीय, अभिषेक गुप्ता, अन्नू शिवहरे, लोकेश यादव बुरी तरह झुलस गए, जिसमें जगदीश चंद्रवंशी की हालत अत्यंत गंभीर है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में पाकिस्तानी हवाओं ने बदला मौसम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड और दतिया में बारिश के आसार, कई शहरों में लुढ़का पारा

एमपी के इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में ओमिक्रोन की एंट्री, सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है..!

एमपी के छिंदवाड़ा में तालाब में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत

चक्रवात के कारण पानी के बादल महाराष्ट्र से बैतूल, छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर की ओर बढ़ा, रेड एलर्ट जारी

जबलपुर के दम्पत्ति ने छिंदवाड़ा की युवती को जयपुर में बेचा, डेढ़ लाख रुपए में किया था सौदा

Leave a Reply