एमपी के जबलपुर में दहेज मेें दो लाख रुपए-कार न मिलने पर पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य, थाना पहुंची पीड़िता

एमपी के जबलपुर में दहेज मेें दो लाख रुपए-कार न मिलने पर पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य, थाना पहुंची पीड़िता

प्रेषित समय :18:22:39 PM / Sun, Apr 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने दहेज में दो लाख रुपए व कार न मिलने पर पत्नी को प्रताडि़त करना शुरु कर दिया, वह पत्नी के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक कृ त्य करने लगा, आए दिन की प्रताडऩा से परेशान हो चुकी पत्नी ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरशाह नगर रामपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी करीब एक वर्ष पहले समस्तीपुर बिहार निवासी युवक से हुई थी, जो वर्तमान में जबलपुर में ही शासकीय नौकरी कर रहा है, शादी में मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दहेज में कार व दो लाख रुपए की मांग करने लगा. पत्नी ने जब मायके से दहेज लाने से इंकार किया तो पति से तरह तरह से प्रताडि़त करना शुरु कर दिया, आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता रहा, इसके बाद उसने आप्रकृतिक कृत्य करना शुरु कर दिया, पति को इस तरह की हरकत न करने के लिए कई बार समझाइश दी गई लेकिन पति द्वारा मारपीट कर अप्राकृतिक कृत्य करता रहा, पति से परेशान होकर पत्नी ने गोरखपुर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 122 साल में अप्रैल का पहला सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म, पारा 44 डिग्री के पार, जबलपुर में अभी और बढ़ेगा तापमान

जबलपुर में इंडियन आईल के मैनेजर से चाकू अड़ाकर लूट..!

जबलपुर : हिरण पुल पर सुधार के चलते रीवा शटल रद्द, पवन, जनता, उधना एक्सप्रेस सहित यह गाडिय़ां डायवर्ट की गईं

जबलपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनों में मिलने लगा बेडरोल, कोविड के चलते बंद हो गई थी सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

जबलपुर सीबीआई टीम का सिंगरौली में छापा, घर की भी सर्चिंग, कोल माइंस का इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

Leave a Reply