पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित व्हीकल मड़ई रोड पर इंडियन आईल के मैनेजर ललित मांझी से उस वक्त बाईक सवार बदमाशों ने चाकू अड़ाकर लूट लिया, जब वे अपने घर जा रहे थे. लुटेरों ने ललित के बैग से 12 हजार रुपए नगद व बैंक के दो चेक छीन लिए. पुलिस ने ललित मांझी की रिपोर्ट पर बाईक सवार लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार व्हीकल मड़ई निवासी ललित माझी उम्र 32 वर्ष इंडियन आईल तेवर भेड़ाघाट में मैनेजर के पद पर पदस्थ है, ललित काम निपटाकर शाम 7.30 बजे के लगभग शहपुरा डिपो पहुंचे, जहां से उन्होने दो चेक लिए, इसके बाद गोहलपुर पहुंचे, यहां पर एक दुकान पर रुककर घर के लिए लस्सी पैक कराई फिर अपने घर मड़ई के लिए रवाना हो गए, जब वे अधारताल तीन पुलिया से आगे बढ़े तो बाईक सवार युवकों ने पीछा करना शुरु कर दिया, वे समझ नहीं पाए, जब वे हनुमान मंदिर के सामने से गुजर रहे थे, तभी बाईक सवार बदमाशों ने लात मारकर गिरा दिया, ललित उठकर सम्हले तभी बाईक सवार बदमाशों ने चाकू अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया, दहशत में ललित मांझी मोटर साइकल छोड़कर शोर मचाते हुए मंदिर की ओर भागे, इस बीच लुटेरे भी अपनी बिना नम्बर की बाईक से भाग निकले. दहशतजदा ललित मांझी ने तड़के चार बजे के लगभग थाना रांझी पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है, पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ग्रामीणों ने निगरानी बदमाश को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया..!
एमपी के जबलपुर पचमठा मंदिर में 1 टन महालड्डू का हनुमानजी को लगेगा भोग
Leave a Reply