जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के रेक से चलाने का निर्णय लिया गया है. एलएचबी रेक के कोच लगने से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 24 सीट/बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 104 सीट/बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 432 सीट/बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 560 सीट/बर्थ सहित आरक्षित कुल 1120 सीट/बर्थ उपलब्ध होगी.
एलएचबी कोच गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस में दिनांक 15.05.2022 से प्रतिदिन रानी कमलापति स्टेशन से और वापसी में गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस में दिनांक 16.05.2022 से प्रतिदिन रीवा स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगेंगे. गाड़ी में एलएचबी कोच लगने से गाड़ी की कोच कंपोजीशन इस प्रकार रहेगी.
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे.
ज्ञात हो कि मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार किये गए एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं. इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्का होते हैं. इन कोचों की एन्टी क्लाइम्बिंग विशेषताएँ दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें ढेर होने से रोकती हैं. इससे यात्रियों को नुकसान कम होने की संभावना रहती है. नए डिजाइन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद एहसास कराते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर: रिजल्ट लेने जा रही थी दादी-पोती, ट्रेन से टकराने से मौत
Leave a Reply