मुंबई. आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रन का टारगेट रखा है. त्रञ्ज ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 162 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन की पारी खेली. एसआरएच की ओर से भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन से खाते में 2-2 विकेट आए.
हार्दिक का 5वां अर्धशतक
हार्दिक पंड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 50 रन की नाबाद पारी खेली. बतौर कप्तान पंड्या का ये पहला अर्धशतक रहा.
अभिनव और हार्दिक की जोड़ी
पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या और अभिनव मनोहर ने 31 गेंदों पर 50 रन जोड़े. इस साझेदारी को भुवनेश्वर कुमार ने अभिनव (35) को आउट कर तोड़ा. इस मैच त्रञ्ज की ये एकमात्र 50+ की साझेदारी रही.
2 जीवनदान मिलने के बाद आउट हुए अभिनव
आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे अभिनव मनोहर 21 गेंदों में 35 रन बनाकर भुवी की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा. आउट होने से पहले भुवनेश्वर के इसी ओवर में अभिनव के 2 कैच ड्रॉप हुए थे. मेगा ऑक्शन में गुजरात ने मनोहर को 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था.
हार्दिक और मिलर की पार्टनरशिप
गुजरात ने अपने शुरुआती 3 विकेट 64 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम को वापस मुकाबले में ला खड़ा किया. इस पार्टनरशिप का अंत मार्को येन्सन ने मिलर को आउट कर किया. वह 15 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हार्दिक ने लगाया छक्कों का शतक
मैच में एक सिक्स लगाने के साथ ही गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए. ये रिकॉर्ड बनाने वाले पंड्या 26वें खिलाड़ी बने. उन्होंने ये उपलब्धि अपने 96वें मैच में हासिल की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: मुंबई की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने 23 रन से हराया, चहल की शानदार बॉलिंग
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया
आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई
Leave a Reply