रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे इन राज्यों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरा टाइमटेबल

रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे इन राज्यों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरा टाइमटेबल

प्रेषित समय :15:53:29 PM / Mon, Apr 11th, 2022

नई दिल्ली. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यह समर स्पेशल ट्रेन खासकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए संचालित की जाएंगी.

रेलवे के मुताबिक इन राज्यों में समर वेकेशन के दौरान जाने वाले यात्रियों को रेल सेवा की बड़ी सुविधा मिल सकेगी. इन ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

यह सभी ट्रेनें निम्नानुसार संचालित होंगी:-

- 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से तथा 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से 29 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

यह स्पेशल ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में रसड़ा, मऊ, औडि़हार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खुजराहो, महाराज छत्रसाल (छतरपुर), खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकती है.

- 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को गोरखपुर से तथा 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

यह ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंडि़हार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खुजराहो, महाराज छत्रसाल (छतरपुर), खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकती है.

- 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से तथा 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से चलाई जा रही है.

यह ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, मंचिर्याल, पेड्डापल्ली, काजीपेट तथा सिकंदराबाद स्टेशनों पर रूकती है.

-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जाएगी.

यह ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी.

- 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से तथा 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से चलाई जाएगी. यह ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर रूकेगी.

- 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बांद्रा टर्मिनस से तथा 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जाएगी. यह ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, हिन्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मंदिर के सामने रेलवे ने खड़ी की दीवार, कटनी में दीवार तोडऩे पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता, मचा बवाल, फिर यह हुआ निर्णय

रूस ने किया यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर भीषण मिसाइल हमला, हर तरफ बिखरी लाशें, 30 लोगों की मौत

जबलपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनों में मिलने लगा बेडरोल, कोविड के चलते बंद हो गई थी सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

गर्मी में घमौरियों से परेशान हैं तो ये अपनायें ये घरेलू उपाय

बलात्कार के मामले में रेलवे से नौकरी गई, करने लगा ट्रेनों में जहरखुरानी की वारदातें, गार्ड बनकर महिलाओं को बनाता था शिकार

Leave a Reply