शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:41:09 PM / Mon, Apr 4th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 839 अंक की तेजी के साथ 60,116 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के निफ्टी ने 224 अंक उछलकर 17,895 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1335.05 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 382.95 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 18053.40 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 205.70 अंक यानी 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ है.

एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा. एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विलय की योजना आरबीआई और सेबी सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है. विलय योजना के अनुसार सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 फीसदी हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 फीसदी हिस्सा होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ शेयर मार्केट, निफ्टी 17,500 के करीब पहुंचा

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ बंद, निफ्टी 17300 के पार पहुंचा

शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 233 अंक फिसला, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद, रिलायंस, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद, टाटा स्टील 5% और पेटीएम 12.7 त्न टूटा

Leave a Reply