नई दिल्ली. नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स मामूली 35 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के निफ्टी ने 10 अंक या 0.06 फीसदी टूटकर 17455 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.
वित्त वर्ष 2022-23 के पहले सत्र में बाजार झूमता नजर आया. 1 अप्रैल को बाजार 2 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 205.70 अंक यानी 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ है.
एक दिन पहले लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.19 फीसदी की कमी के साथ 17,464.75 के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ बंद, निफ्टी 17300 के पार पहुंचा
शेयर मार्केट: 231 अंक उछला सेंसेक्स, 17200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 233 अंक फिसला, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद, टाटा स्टील 5% और पेटीएम 12.7 त्न टूटा
Leave a Reply