जबलपुर/उज्जैन. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के उज्जैन में आयोजित दो दिनी 97 वां राष्ट्रीय अधिवेशन में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव को एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री के पद पर पुन: चुना गया. इस अधिवेशन में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडलों के सैकड़ों पदाधिकारी व रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
उल्लेखनीय है कि एआईआरएफ का दो दिनी अधिवेशन 11 व 12 अप्रैल को महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया गया. पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले उज्जैन के इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए पूरे भारत से हजारों रेल कर्मचारी विशेष ट्रेनों व कोचों से पहुंचे थे. इस अधिवेशन में रेल कर्मचारियों के तमाम ज्वलंत मुद्दों, जिनमें न्यू पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की.
अधिवेशन में इन पदाधिकारियों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन
कॉम मुकेश गालव --सहायक महामंत्री, AIRF
कॉम चंपा वर्मा --जोनल सेक्रेटरी,AIRF /WCR
कॉम रवि जायसवाल-- कार्यकारिणी सदस्य-AIRF
कॉम इरशाद खान - कार्यकारिणी सदस्य ,AIRF
कॉम फिलिप ओमन, कार्यकारिणी सदस्य-AIRF
कॉम बी. एन. शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य-AIRF
कॉम रोमेश मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य-AIRF
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: रेलवे स्टेशन के वाहन स्टेेंड के कर्मचारियों को अब आई-कार्ड एवं यूनिफार्म पहनना अनिवार्य
जबलपुर में पांच रुपए का सिक्का श्वांस नली में फंसने से बच्चे की मौत..!
Leave a Reply