जबलपुर में पांच रुपए का सिक्का श्वांस नली में फंसने से बच्चे की मौत..!

जबलपुर में पांच रुपए का सिक्का श्वांस नली में फंसने से बच्चे की मौत..!

प्रेषित समय :16:47:07 PM / Mon, Apr 11th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बरबटी में मासूम बच्चे ने खेल खेल में पांच रुपए का सिक्का निगल लिया, सिक्के के श्वांस नली में फंसने के कारण बच्चे की मोत हो गई. सिक्का निगलने से हुई बच्चे की मौत से परिजनों सहित गांव के लोग स्तब्ध रह गए.

बताया गया है कि ग्राम बरबटी निवासी लिक्को आदिवासी अपने मासूम बच्चे को लेक र अपने रिश्तेदार के घर बरेला जाने के लिए निकले, बच्चे के हाथ में पांच रुपए का सिक्का रहा, बच्चे ने रास्ते में खेलते खेलते सिक्का निगल लिया, कुछ ही पल में बच्चे को उल्टियां होने लगी, जिससे पिता घबरा गया, वह कुछ समझ पाता, इससे पहले बच्चा बेहोश हो गया. बच्चे को बेहोशी ही हालत में लिक्को आदिवासी वापस आए और स्थानीय डाक्टर को दिखा लेकिन डाक्टर सिक्का निकालने में नाकाम रहे, इसके बाद बच्चे को बरगी में डाक्टर के पास ले गए, जहां पर डाक्टर ने जांच क र बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत  की खबर से पिता सहित अन्य परिजन स्तब्ध रह गए, वहीं डाक्टर का कहना था कि सिक्का बच्चे की श्वांस नली में फंस गया जिससे बच्चे की सांस बंद होने से मौत हुई है, हादसे की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया, घटना को लेकर गांव में मातम छाया रहा. गांव में इस बात को लेकर भी चर्चा रही कि यदि बच्चे को मेडिकल अस्पताल या फिर शहर के किसी अस्पताल ले जाया जाता तो संभवत: बच्चे की जान बचाई जा सकती थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में दहेज मेें दो लाख रुपए-कार न मिलने पर पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य, थाना पहुंची पीड़िता

जबलपुर में फांसी लगाकर नवविवाहित सहित तीन लोगों ने की आत्महत्या..!

एमपी में 122 साल में अप्रैल का पहला सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म, पारा 44 डिग्री के पार, जबलपुर में अभी और बढ़ेगा तापमान

जबलपुर में इंडियन आईल के मैनेजर से चाकू अड़ाकर लूट..!

जबलपुर : हिरण पुल पर सुधार के चलते रीवा शटल रद्द, पवन, जनता, उधना एक्सप्रेस सहित यह गाडिय़ां डायवर्ट की गईं

जबलपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनों में मिलने लगा बेडरोल, कोविड के चलते बंद हो गई थी सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

Leave a Reply