जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के समस्त छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर वाहनों की पार्किंग ठेकों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए रेलवे द्वारा यूनिफार्म एवं आई-कार्ड पहनकर ही पार्किंग संबंधी कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिसके अनुपालन में वाहन पार्किंग स्टैण्ड पर कार्यरत कर्मचारी अब जल्द ही अब यूनिफार्म के साथ सौजन्यतापूर्वक व्यवहार करते नजर आएंगे.
इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर, मदनमहल, नरसिंहपुर, गाडऱवारा, पिपरिया, कटनी, दमोह, सागर, मैहर, सतना, रीवा सहित मंडल के अन्य सभी छोटे स्टेशनों में संचालित रेलवे के पार्किंग ठेकों पर कार्यरत कर्मचारियों के पहचान हेतु रेलवे द्वारा इनके लिए यूनिफार्म भी निर्धारित कर दी गई है. जिसके तहत् ये कर्मचारी अब मेरून कलर की कॉलर वाली टी-शर्ट जिसमें पीले रंग से दाहिने तरफ लायसेंसी का नाम लिखा रहेगा तथा टी-शर्ट के बायीं ओर कर्मचारी नेम प्लेट लगाए हुए गले में आई-कार्ड लटकाकर नजर आएंगे.
इस संबंध में मंडल रेल प्रशासन ने सभी स्टैण्ड संचालकों को पत्र प्रेषित कर दिया है तथा स्टेशन प्रबंधकों एवं खण्ड वाणिज्य निरीक्षकों को उक्त ड्रेस कोड के पालन हेतु निर्देशित किया गया है. इसका पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के स्टैण्डो में कार्यरत होने पर लायसेंसी के ऊपर रेलवे द्वारा पेनाल्टी राशि भी अधिरोपित की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने बंद किए 13 स्टेशन, सैनिकों के गांव भनोहड़ सहित अन्य जगहों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, आक्रोश
रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे इन राज्यों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरा टाइमटेबल
रूस ने किया यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर भीषण मिसाइल हमला, हर तरफ बिखरी लाशें, 30 लोगों की मौत
Leave a Reply