कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय के सामने विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
राजस्थान आगंनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाओं के मानदेय कार्मिकों को गैर आईसीडीएस सेवा में उपयोग में लेने के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया. शाहिदा खान ने बताया कि आंगनबाड़ी महिला कर्मियों को आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कामों में लगाया जा रहा है जैसे जनआधार, पेंशन, राशन कार्ड, गंभीर रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, क्षयरोग, कैंसर, श्वास, अस्थमा आदि कई कामों में लगाने से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता के दैनिक कार्य प्रभावित होते है.
पूर्व में इस तरह के कार्यों पर रोक लगाकर आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यों के लिये आदेश जारी करवाये थे, परन्तु पुन: आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी महिलाओं से अनावश्यक अन्य कार्यों कराये जाने के आदेशों पर रोक लगाई जाये जिससे कार्यकर्ता के कार्य प्रभावित न हो. इसी प्रकार कोविड-19 का सर्वें कार्यकर्ता आशासहयोगिनी से करवाया गया था.2020-2021 में इसका भुगतान भी नहीं किया गया है. इन्हीं सब मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर कोटा कार्यालय पर विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया गया. इसके पश्चात जिला कलेक्टर महेादय को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
इस अवसर प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान के साथ सन्तोष शर्मा, मधु कान्ता राजावत, मधु बाला, कवलजीत, सविता तिवारी, रेहाना अली, मन्जू सैन, हैमा चौधरी, रमा शर्मा, बबीता, सुनिता समरिया, अकीला, मनोज, अनिता शर्मा, मुख्य रूप से शामिल रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पमरे के कोटा सीनियर DCM की रिमांड खत्म, कोर्ट ने 18 अप्रेल तक के लिए जेल भेजा
पमरे के कोटा मंडल का सीनियर डीसीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
Leave a Reply