यूपी के कुशीनगर में नारायणी नदी में नाव पलटने से 10 लोग डूबे, 3 की मौत

यूपी के कुशीनगर में नारायणी नदी में नाव पलटने से 10 लोग डूबे, 3 की मौत

प्रेषित समय :18:45:57 PM / Wed, Apr 13th, 2022

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह नारायणी नदी में मजदूरों से भरी एक नाव पलट गई. इस हादसे में नाव पर सवार 9 महिलाओं समेत सभी 10 लोग डूब गए. गनिमत यह रही कि हादसे के वक्त वहीं पास में ही कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, उन्होंने तुरंत ही नदी में छलांग लगा दी और 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दो किशोरियों और एक महिला की मौत हो गई.

यह घटना खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी के पास गंडक नदी से निकली नारायणी नदी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नाव पर सवार ये लोग खेती करने जा रहे थे, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में नाव पर सवार सभी 10 लोग नदी में डूबने लगे. घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम एस राजलिंगम और एसपी सचिन्द्र पटेल मौके पर पहुंच गए. वहीं खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडेय भी मौके पर पहुंचे.

इस हादसे में 7 लोगों को तुरंत ही नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो युवतियां और एक महिला का कहीं पता नहीं चल रहा था. अधिकारियों ने फिर इनकी तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली, जिसके बाद इन तीनों की लाश बरामद हुई. इन तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी विधान परिषद की नौ सीटों पर निर्विरोध चुने गये बीजेपी के प्रत्याशी, मतगणना जारी

यूपी : गंगा की तेज धार में बहे 9 बच्चे, 6 को बचाया, 3 लड़कियां अब भी लापता, रेस्क्यू जारी

अब यूपी की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, जेल मंत्री का निर्देश

लखीमपुर कांड: एसआईटी ने यूपी सरकार से दो बार की थी आशीष मिश्रा की बेल रद्द करने की सिफारिश

यूपी के प्रतापगढ़ में पटाखों में हुआ भारी विस्फोट, घर में जमा कर रखा था विस्फोटक, 7 लोग झुलसे

Leave a Reply