एमपी के जबलपुर में जन्मी दो बहनों को ऐसी बीमारी है, जिसका दुनिया में कही नहीं है इसका इलाज..!

एमपी के जबलपुर में जन्मी दो बहनों को ऐसी बीमारी है, जिसका दुनिया में कही नहीं है इसका इलाज..!

प्रेषित समय :19:20:46 PM / Wed, Apr 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक ही परिवार में जन्मी दो बहनों का जन्म से ब्रेन नहीं है, ये एक ऐसी बीमारी है जिसका दुनिया में कही भी इलाज नहीं है, इसके बाद भी माता-पिता दोनों बच्चिों की जिंदगी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं, आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि दिव्यांग बच्चियों को जीवन भर पाल सके, ऐसे में माता-पिता ने कलेक्टर इलैया राजा टी से मुलाकात की है, जिन्होने एक बच्ची के लिए 600 रुपए पेंशन की व्यवस्था कर दी है, वहीं दूसरी बच्ची के लिए अभी पांच साल इंतजार करना होगा.

बताया गया है कि जबलपुर के मंडी मदार टेकरी में रहने वाले शाहिद कुरैशी की तीन बेटियां है, जिसमें दो बेटियों का ब्रेन ही नही है, एक बेटी 15 वर्ष की हो चुकी है, दूसरी की उम्र 3 वर्ष है, जन्म से ब्रेन न होने के कारण उनके शरीर में थोड़ी सी भी हलचल नहीं है, उन्हे जिस हालात में छोड़ दो वैसी की पड़ी रहती है. पिता शाहिद ने अपनी हैसियत के अनुसार दोनों बेटियों के इलाज में लाखों रुपए खर्च कर दिए, इसके बाद भी जरा सा भी फायदा नहीं हुआ.  बल्कि शाहिद कुरैशी की आर्थिक स्थिति जरुर बिगड़ गई, दोनों बेटियां पानी व दूध पर ही निर्भर है, दोनों को भोजन के नाम पर प्रतिदिन 3 लीटर दूध दिया जाता है. इसके बाद भी परिवार को यही भरोसा है कि शायद कोई चमत्कार हो जाए और उनकी बेटियां स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जीने लगे. शाहिद दोनों बेटियों को लेकर दिव्यांग शिविर भी पहुंचे थे, इसके बाद उन्होने पिछले दिन कलेक्टर इलैयाराजा टी से मुलाकात की, जिन्होने बच्चियों की हालात को देखते हुए 600 रुपए मासिक पेंशन बड़ी बेटी के लिए स्वीकृत की है, वहीं दूसरी बेटी के लिए अभी इंतजार करना होगा, इसके अलावा निरामय योजना के तहत एक लाख रुपए बीमा कराने के भी निर्देश दिए है. जिसके चलते ओपीडी, इलाज, दवाइयां सहित फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने रेडक्रॉस से 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर सदर के सराफा कारोबारी दम्पत्ति ने पहले फर्जी कागजात लगाकर बैंक से लिया 60 लाख रुपए लोन, फिर बेच दी 6 दुकानें, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर में भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन युवक गिरफ्तार, तो होगी एनएसए की कार्यवाही..!

जबलपुर में महिला से लूट गए सोने के टाप्स नकली समझकर नाली में फेंके, रुपए कर दिए खर्च, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में फेसबुक पर दोस्ती कर महिला आरक्षक के साथ रेप..!

सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर में रेप के आरोपी अभाविप नेता के होर्डिंग पर जताई नाराजगी, कहा क्यों लगे है ये भैया इस बैक के बैनर, भैया को कहो एक सप्ताह सावधान रहे

जबलपुर: रेलवे स्टेशन के वाहन स्टेेंड के कर्मचारियों को अब आई-कार्ड एवं यूनिफार्म पहनना अनिवार्य

Leave a Reply