27 अप्रैल को होगा शाओमी का स्प्रिंग समर इवेंट, शाओमी 12 Pro 5G होगा लॉन्च

27 अप्रैल को होगा शाओमी का स्प्रिंग समर इवेंट, शाओमी 12 Pro 5G होगा लॉन्च

प्रेषित समय :10:38:59 AM / Fri, Apr 15th, 2022

नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर और कोई गैजेट्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि शाओमी ने अपने इस साल के सबसे बड़े लॉन्च इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. शाओमी का नेक्स्ट स्प्रिंग समर फ्लैगशिप इवेंट (Xiaomi’s Spring Summer Flagship Event) 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. यह इवेंट दोपहर 12 से शुरू होगा. इस आयोजन में कंपनी अपने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.

Xiaomi’s Spring Summer Flagship Event की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. शाओमी ने इस ट्वीट के साथ एक लिंक भी शेयर किया है. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इवेंट पेज खुल जाएगा. इवेंट पेज पर ‘Xiaomi 12 Pro 5G’ लॉन्च के बारे में जानकारी दी गई है. कंपनी ने इस फोन को इवेंट का Showstopper नाम दिया है. टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि समर इवेंट में ‘Showstopper Xiaomi 12 Pro 5G’ के अलावा कई और प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किए जा सकते हैं.

Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 12 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच वाला 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह हाई क्वालिटी वाला 120Hz रेट और 1500 निट्स के साथ पेश किया जाएगा. यह फोन स्नैपड्रैगन eight जेन 1 SoC से ऑपरेट होगा. इसमें 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा.

पावर बैकअप के लिए फोन में 4600mAh की बैटरी सेट दिया हुआ है. यह120W फास्ट चार्जिंग, 50W बिना तार के चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Xiaomi 12 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा,  जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

64MP कैमरा के साथ शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

शाओमी ने ‘Mi’ ब्रैंडिंग को किया खत्म, अब Xiaomi ब्रैंडिंग के तहत बेचा जाएगा प्रीमियम प्रोडक्ट

शाओमी ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट टीवी की नई सीरीज

50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ शाओमी ने लॉन्च बजट फोन Redmi 10

Leave a Reply