पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोहलपुर क्षेत्र में पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार किया है, जिन्होने शहर में लूट की गई वारदातों को अंजाम दिया है, पुलिस को पूछताछ में अभी तक तीन वारदातों का पता चला है, पुलिस द्वारा दोनों से शहर में की गई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, दोनों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए चार मंगलसूत्र, घटना में प्रयुक्त एक्सिस गाड़ी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार पंजाब बैंक कालोनी महाराजपुर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले विक्की उर्फ विकास पिता गुलाबसिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष अपनी पत्नी श्रेया अवस्थी राजपूत 19 वर्ष के साथ मिलकर शहर में महिलाओं को निशाना बनाकर लूट की वारदातें करते रहे. विकास राजपूत शांति नगर रियान स्कूल के पीछे लूट करने के इरादे से घूम रहा था, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिसे देख विकास भाग निकला, जिसे पीछा करते हुए पकड़ा गया. थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने पत्नी श्रेया के साथ लूट की वारदात करना स्वीकार किया, इसके बाद पुलिस ने श्रेया को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस को पूछताछ में लुटेरे पति-पत्नी ने गोहलपुर में दो, विजय नगर व अधारताल लूट की वारदात करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र व पैंडल बरामद किए है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दम्पत्ति से शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिनसे और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. लुटेरे दम्पत्ति को हिरासत में लेने में गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे, एसआई शैलेन्द्रसिंह, अमित मिश्रा, आशा माहोरे, प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, सादिक अली, आरक्षक आलोक, महेन्द्र, धीरेन्द्रसिंह, विनय सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में इंडियन आईल के मैनेजर से चाकू अड़ाकर लूट..!
हरियाणा: रोहतक में एटीएम भरने आई कैश वैन से 2.6 करोड़ की लूट, गार्डों ने विरोध किया तो मारी गोली
बिहार में खेत से निकल रहे सोने के सिक्के, लूटने के लिए गांव के लोगों में मची होड़
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर बड़ा हमला, 200 से ज्यादा लोगों ने की तोडफ़ोड़, लूटपाट, कई घायल
Leave a Reply