छत्तीसगढ़: बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत, तीन गंभीर, तीन से 4 बार पलटी गाड़ी

छत्तीसगढ़: बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत, तीन गंभीर, तीन से 4 बार पलटी गाड़ी

प्रेषित समय :15:40:46 PM / Sun, Apr 17th, 2022

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के मस्तुरी थाना इलाके के पचपेड़ी से बारात रविवार सुबह जांजगीर जिले के मुलमुला थाना इलाके के झूलनपकरिया गांव आई थी. बारात पहुंचने के बाद कुछ लोग दूल्हे की कार में बैठकर घूमने निकले थे. इसी दौरान पकरिया के जंगल के पास ये हादसा हो गया है.

3 से 4 बार पलटी गाड़ी

आस-पास के लोगों का कहना है कि दोपहर के वक्त वे वहीं खड़े थे. उसी वक्त एक कार आई और रोड पर अनियंत्रित होकर 3 से 4 बार पलटी. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही जान चले गई. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है. जबकि शवों को पामगढ़ के अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया है. पता चला है कि कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे.

इधर, घटना के बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी. खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए हैं. इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों ही युवक बिलासपुर के पचपेड़ी इलाके के ही रहने वाले हैं. तीनों का नाम सुनील कुमार नायक (34), शिव कुमार नायक (45) और संतोष नायक (36) है. जबकि घायलों का नाम अभी नहीं पता चला सका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने बीजेपी के कोमल जंघेल को 20 हजार 67 वोटों से हराया

छत्तीसगढ़: घर में लगी भीषण आग, धुएं के चलते बेहोश हुए बेटों की मां ने ऐसे बचाई जान

छत्तीसगढ़ में लगा महंगाई का झटका: विद्युत कंपनी ने की बिजली की कीमत में बढ़ोत्तरी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन को कुचला, दो की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़: हाथियों ने युवती समेत तीन को मार डाला, हाथियों के दल का उत्पात, जान बचाकर भागे लोग, 8 गांवों में अलर्ट

Leave a Reply