जोधपुर. मारवाड़ में गहराते जल संकट को दूर करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी प्रयास में रविवार को राजस्थान की पहली वाटर ट्रेन पाली पहुंची. यह ट्रेन जोधपुर से 20 लाख लीटर पानी लेकर आई है. ट्रेन का पाली पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. इससे पहले रविवार सुबह जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से ट्रेन करीब आठ बजे रवाना किया गया. ढाई घंटे का सफर तय करके यह ट्रेन 10 बजकर 15 मिनट पर पाली पहुंची.
ट्रेन के स्वागत में उमड़े लोग
पाली पहुंची पहली वाटर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. ट्रेन के पायलट और असिस्टेंट लोको-पायलट को फूल माला पहनाई और ढोल बजाए गए. यहां मौजूद कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं ने ट्रेन आने को लेकर खुशी व्यक्त की, लेकिन दबी जुबान में जिले में पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं होने की बात भी स्वीकार कर गए. जोधपुर में ट्रेन को रवाना करने के दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
यह ट्रेन पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर टैंकरों को खाली करेगी. यह पानी पाली-जोधपुर मार्ग स्थित विभागीय हेडवर्क्स में डिग्गी में इकट्ठा किया जाएगा और वहां से पंप के जरिए पाली नगर के सिटी टैंक के पास स्थित फिल्टर प्लांट पर भेजा जाएगा. इसके लिए जलदाय विभाग ने पूरी व्यवस्था कर ली है.
80 लाख लीटर पानी लाएगी
प्रत्येक फेरे में 20 लाख लीटर पानी पाली पहुंचाया जाएगा. फिलहाल यह ट्रेन दो फेरे करेगी. मई से चार फेरे होंगे. इस प्रकार चार फेरों द्वारा जोधपुर से पाली को हर दिन 80 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: गुजरात टाइटंस की चौथी जीत, राजस्थान को 37 रन से हराकर पहुंची टॉप पर
गुजरात टाइटंस को चौथी जीत, राजस्थान को 37 रन से हराकर पहुंची टॉप पर
राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रही दोनों टीमें
हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने पलटा पासा, राजस्थान को मिला 193 का लक्ष्य
राजस्थान: पाकिस्तान से ड्रोन से हेरोइन मंगवाते थे ये पिता-पुत्र, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
Leave a Reply