पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री मोदी को जवाबी पत्र, कही ये बात

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री मोदी को जवाबी पत्र, कही ये बात

प्रेषित समय :07:57:45 AM / Mon, Apr 18th, 2022

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लिए "पारस्परिक शांति और समृद्धि के हित" में जम्मू-कश्मीर विवाद को हल करने का आह्वान किया. दरअसल शहबाज शरीफ ने हाल ही में पाकिस्तान के 23वें पीएम की सत्ता संभाली है. इस मौके पर 11 अप्रैल को पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए शरीफ के नाम एक पत्र भी लिखा था. उस पत्र में पीएम ने आतंक मुक्त क्षेत्र की बात कही थी. जिसके जबाव में पाकिस्तानी पीएम ने भी पत्र लिखकर जबाव दिया है. 

शरीफ ने पत्र में पहले तो पीएम के शुभकामनाएं देने के बदले उन्हें धन्यवाद कहा. इसके बाद शरीफ लिखते हैं, मैं यह बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान भी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. आतंकवाद से लड़ने और उसे खत्म करने में हमारे बलिदान और योगदान को जाना जाता है और विश्व स्तर पर इसे स्वीकार किया जाता है.

हमारा मानना ​​है कि पाकिस्तान और भारत के बीच शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध हमारे लोगों और इस क्षेत्र की प्रगति और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अनिवार्य हैं. यह जम्मू कश्मीर के मूल मुद्दे सहित सभी अन्य विवादों के सार्थक जुड़ाव और शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से सर्वोत्तम रूप से प्राप्त किया जा सकता है. आइए हम शांति सुनिश्चित करें और अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करें.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के नेता शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. संयुक्त विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए थे. शहबाज शरीफ ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. सोमवार को दिन में पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना. उनके पक्ष में 174 वोट पड़े. वहीं इस दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे. पीटीआई ने पूरी प्रक्रिया का बहिष्कार किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान: इमरान की पार्टी के विधायकों ने पंजाब विधानसभा में डिप्टी स्पीकर पर किया हमला, मारे थप्पड़

विपक्ष विहीन हुई पाकिस्तान नेशनल असेंबली, इमरान खान की पार्टी के सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान: पाकिस्तान से ड्रोन से हेरोइन मंगवाते थे ये पिता-पुत्र, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

पाकिस्तान के 23वें पीएम बने शहबाज शरीफ, नेशनल असेंबली में निर्विरोध चुने गए, इमरान की पार्टी ने किया बहिष्कार

पाकिस्तान से बाहर भी पहुंची सियासी लड़ाई, लंदन में भिड़े इमरान और नवाज के समर्थक

Leave a Reply