इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा शनिवार को उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गई, जब इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया. पीटीआई नेताओं के हमले में डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजरी को चोटें आई हैं. फिलहाल उनको आईं चोटों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि पीटीआई के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ मारे उनके बाल खींचे. स्पीकर को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए जब डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी सदन की अध्यक्षता करने आए तो इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विधायकों ने उनके साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक पीटीआई के विधायकों ने उन पर लोटा फेंके. इस दौरान वहां सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद थे. पंजाब असेंबली का सत्र सुबह 11.30 बजे शुरू होना था, लेकिन पीटीआई के सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण स्थगित हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: पाकिस्तान से ड्रोन से हेरोइन मंगवाते थे ये पिता-पुत्र, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पाकिस्तान: इमरान खान का ऐलान, नेशनल असेंबली में सामूहिक इस्तीफा देंगे पीटीआई के सांसद
पाकिस्तान से बाहर भी पहुंची सियासी लड़ाई, लंदन में भिड़े इमरान और नवाज के समर्थक
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन, अमित शाह ने कहा- देश को बीएसएफ पर गर्व
Leave a Reply