नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अब तक 4, 25, 10, 773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो देश में ये 11,542 है. रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. प्रतिदिन पॉजिटिवटी दर .83 फीसदी है.
इससे पहले रविवार को भारत में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. भारत में अब तक 5,21,965 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, देश में कोरोना के कुल 4,30,44,280 केस हैं.
दिल्ली में डरा रहा कोरोना: कोविड मामलों में उछाल, अब फिर से शुरू होगी रैंडम सैम्पलिंग
कोरोना से मौत के आंकड़े को लेकर भारत ने WHO पर उठाए सवाल, कहा- कैलकुलेशन का तरीका गलत
कोरोना के कोहराम के बीच चीन में लोगों से क्रूरता: आइसोलेशन यूनिट के लिए जबरन छीने जा रहे घर
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1150 केस दर्ज, 4 लोगों की मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
Leave a Reply