जबलपुर को मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड, देश में तीसरा स्थान हासिल किया

जबलपुर को मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड, देश में तीसरा स्थान हासिल किया

प्रेषित समय :20:49:48 PM / Tue, Apr 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा 2020 में किये गए कार्यो के लिए एक बार फिर से भारत सरकार द्वारा आईसेक कॉन्टेस्ट 2020 के प्रतियोगिता में जबलपुर स्मार्ट सिटी को इंडिया स्मार्ट सिटीज का अवार्ड सूरत में सोमवार को आयोजित एक गरीमामय सम्मान समारोह के दौरान प्राप्त हुआ है. यह अवार्ड  स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने प्राप्त किया है. इस दौरान पूर्व सीईओ आशीष पाठक, सहायक आयुक्त संभव अयाची, वित्त अधिकारी अनुज अग्रवाल, तकनीकी अधिकारी अर्पित नेमा आदि भी उपस्थित रहे.

इस मौके पर सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट आईसेक 2020 अवार्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है. देशभर की राउंड 1 स्मार्ट सिटीज में जबलपुर को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. गुजरात के सूरत शहर में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सूरत में आयोजित स्मार्ट सिटीज: स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सोमवार को यह अवार्ड स्मार्ट सिटी के मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार व सूरत की महापौर द्वारा प्रदान किया गया. गौरतलब है कि 25 जून 2021 को स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशनों अमृत और पीएमएवाय योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर केन्द्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास विभाग हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020 डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत कई श्रेणियों के परिणामों की घोषणा की गई थी. इसमें जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020 आईसेक में राउंड वन की स्मार्ट सिटीज में देश में तीसरे स्थान पर विजेता बनकर यह स्थान प्राप्त किया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: रेलवे अस्पताल में कतार, कतार और कतार, दवाइयां लेने भीषण गर्मी में घंटों बेहाल बुजुर्ग, रेल कर्मी

जबलपुर में चलती ट्रेन से गिरे बिहार के युवक के पैर कटे..!

जबलपुर में फेरी लगाकर नशे के इंजेक्शन बेच रहे 3 युवक गिरफ्तार

जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार

जबलपुर में जादू-टोना के शक पर रिटायर्ड फैक्टरी कर्मी की बेरहमी से हत्या, रिश्ते के पोते ने बका से मारे 17 घाव

Leave a Reply