इंडिया गॉट टेलेंट की फस्ट रनर अप इशिता विश्वकर्मा का संभागीय बाल भवन में किया गया सम्मान

इंडिया गॉट टेलेंट की फस्ट रनर अप इशिता विश्वकर्मा का संभागीय बाल भवन में किया गया सम्मान

प्रेषित समय :21:30:51 PM / Wed, Apr 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संभागीय बाल भवन ने अपनी पूर्व छात्रा इशिता विश्वकर्मा का सम्मान किया गया, सोनी टीवी पर आयोजित कार्यक्रम इंडिया गॉट टेलेंट में फस्ट रनर अप की ट्राफी अपने नाम कर इशिता ने संस्कारधानी का नाम रोशन किया है, इशिता ने अपनी जीत का श्रेय भी संस्कारधानी वासियों को ही दिया है.

                                      महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडो योजना की पूर्व ब्रांड एंबेसडर विभिन्न रियलिटी शो की विजेता संभागीय बाल भवन जबलपुर से संगीत का सफर शुरू करने वाली गायिका कुमारी इशिता विश्वकर्मा का स्वागत सम्मान संभागीय बाल भवन द्वारा किया गया. इस अवसर पर इशिता विश्वकर्मा द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले  बाल कलाकारों से चर्चा कर उन्हे बताया कि संगीत साधना कोई आसान साधना नहीं है. बार-बार किए जाने वाले प्रयास ही सफलता की चाबी है. इस अवसर पर गिरीश बिल्लोरे संचालक संभागीय बाल भवन ने बताया कि  इशिता ने अपने प्रशिक्षण काल में राज्य शासन की योजनाओं के लिए एल्बम में कई गीत गाए हैं. इशिता हमेशा अपनी संस्था गुरु एवं अपने मार्गदर्शक के अलावा अपने साथियों के बीच सहज एवं समर्पित छात्रा के रूप में पहचानी जाती रही हैं.

 

 

इशिता को मध्यप्रदेश शासन महिला बाल विकास द्वारा बाल विवाह रोकने चलाए जाने वाले लाडो अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था. इशिता द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वच्छता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित गीतों का गायन किया गया. इस अवसर पर इशिता की मां श्रीमती तेजल विश्वकर्मा ने कहा कि हम मध्यप्रदेश शासन एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ संभागीय बाल भवन के प्रति कृतज्ञ हैं जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से इशिता आज गायन के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हो सकी है. इस अवसर पर इशिता की गुरु डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे के साथ-साथ डॉ रेनू पांडे, श्रीमती सुलभा बिल्लोरे श्रीमती विजय लक्ष्मी अईयर, श्रीमती मीना सोनी, श्रीमती मोहिनी मोघे, देवेंद्र यादव, सोमनाथ सोनी ने इशिता एवं श्रीमती तेजल विश्वकर्मा को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लाडो बैंड के सदस्य बालिकाएं, नृत्य गुरु श्रीधीर पाखुरिया, प्रसिद्ध कंपेयर अमित परनामी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बड़ा फुहारा की 5 दुकानों से बिक रहे थे नकली रेमन्ड के कपड़े, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में दो पक्षों में टकराव, पथराव, तोडफ़ोड़, बमबाजी, मची अफरातफरी, भगदड़

जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन

Leave a Reply