मेडिकल विवि में अराजकता व्याप्त, एमपी स्टूंडेट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र

मेडिकल विवि में अराजकता व्याप्त, एमपी स्टूंडेट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र

प्रेषित समय :15:14:08 PM / Wed, Apr 20th, 2022

जबलपुर. मप्र छात्र संघ छात्रों और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाला संगठन है आज संघ ने मेडिकल के विभिन्न संकायों के छात्रों के साथ मिलकर अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति व संभाग आयुक्त को विश्वविद्यालय मे व्याप्त आरजकता एवं भ्रस्टाचार, सहायक कुलसचिव पंकज बुधोलिया द्वारा जारी छात्र विरोधी तुगलकी फरमान विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया.

https://palpalindia.com/files/images/gallery/00abvp2-1255.jpg

 संघ के छात्र नेता अमन तिवारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड ऑफिस की तर्ज पर सिर्फ परीक्षा और निजी महाविघालय को संम्बद्धता देने की एजेंसी बनकर रह गया है, ना तो अन्य विश्वविद्यालय की तरह शोध कार्य शुरू हुए ना ही विश्वविद्यालय मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करा पाया. आज दिनांक तक छात्रों के लिए कोई एकेडमिक कैलेंडर घोषित नहीं हुआ परिणाम स्वरुप परीक्षा परिणाम मे दो-दो साल विलम्ब है, विश्वविद्यालय में पदस्थ डॉ पंकज बुधोलिया द्वारा नर्सिंग के जनरल प्रमोशन में निजी महाविधालय के छात्रों के बार बार गलत फीडिंग का कारण बताकर नम्बर बदलकर रिजल्ट बदले साथ जनरल प्रमोशन जो रिजल्ट पूरे प्रदेश के महाविघालय का एक साथ निकलना था, वो ना निकाल कर निजी महाविघालय के पृथक पृथक रिजल्ट जारी किये जिसकी जांच की जाये, दिनांक 14/4/22 को जारी एमपीटी के परिणाम में असफल छात्रों को विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव पंकज बुधोलिया द्वारा एक निजी महाविधालय विशेष के सांठगांठ कर छात्र विरोधी तुगलकी फरमान जारी कर बिना समय दिए 19/4/2022 से पूरक परीक्षा शुरू कराई, ऐसे छात्र विरोधी अधिकारी को विश्वविद्यालय से अलग किया जाये.

 विश्वविद्यालय में पदस्थ अधिकारी अमित किन्नरे विश्वविद्यालय के समय पर निजी प्रैक्टिस करते पाए गए, जो सिविल सेवा में कदाचरण की श्रेड़ी में आता है, संघ माँग करता है की ऐसे लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई कर विश्वविद्यालय से पृथक किये जायें, इस दौरान अभिषेक पाण्डेय, शिवांशू अवस्थी, अमन तिवारी, आकाश खरे,रितिक असाटी, अंकित प्यासी, धनराज पटेल, कार्तिक चौरसिया, रोहित मिश्रा, अनिकेत चक्रवर्ती, अभिषेक पटेल आदि 300 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

AIRF के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री निर्वाचित होने पर प्रथम नगर आगमन पर मुकेश गालव का जबलपुर में भव्य स्वागत

जबलपुर को मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड, देश में तीसरा स्थान हासिल किया

जबलपुर रेल मंडल के संरक्षा से जुड़ा रेलवे का मैदानी स्टॉफ पुरस्कृत, इन्होंने किया है प्रशंसनीय कार्य

Leave a Reply