काबुल. अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के शहर मजार-ए-शरीफ में शिया समुदाय की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में विस्फोट के बाद शहर के अबू अली सिना-ए-बल्खी जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक स्थानीय तालिबान कमांडर ने बताया कि इस में विस्फोट कई लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है. मजार-ए-शरीफ के तालिबान कमांडर के प्रवक्ता आसिफ वजेरी ने बताया कि जेले की एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 20 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि वहीं भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार मजार-ए-शरीफ के अलावा काबुल, नगंरहार और कुंदुज में भी धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि मजार-ए-शरीफ में मस्जिद में कुल 4 धमाके हुए. धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान: तालिबान ने अब तक 500 सरकारी अफसरों की हत्या की, अमेरिका की मदद करने का था आरोप
भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को भेजा दो हजार मीट्रिक टन गेहूं की तीसरी खेप
भारत, अफगानिस्तान को मदद के तौर पर 50 हजार टन गेहूं भेज रहा, विदेश सचिव ने पहली खेप को किया रवाना
अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकी सेटेलाइट फोन्स पहुंचे कश्मीर, आतंकी कर रहे इस्तेमाल
Leave a Reply