आईपीएल: राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर्स में ठोंके 67 रन, दिल्ली के सामने 223 का टारगेट, बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

आईपीएल: राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर्स में ठोंके 67 रन, दिल्ली के सामने 223 का टारगेट, बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

प्रेषित समय :21:46:24 PM / Fri, Apr 22nd, 2022

मुंबई. आईपीएल 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 223 का टारगेट रखा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए क्रक्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 222 का स्कोर बनाया. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 116 रन की पारी खेली. इस सीजन ये उनका तीसरा शतक रहा. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर इस मैच में भी अपने पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने 57 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का चौथा और इस सीजन तीसरा शतक पूरा किया. बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और मैदान के हर कोने में रन बटोरे. वह 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 116 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच लॉन्ग ऑन पर वार्नर ने पकड़ा.

155 रनों की सलामी साझेदारी

पहले विकेट के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने 155 रन जोड़े. इस घातक साझेदारी को खलील अहमद ने पडिक्कल (54) को आउट कर तोड़ा. हालांकि इस जोड़ी को तोडऩे के लिए दिल्ली को लंबा इंतजार करना पड़ा. राजस्थान के लिए आईपीएल में ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

आखिरकार चला पडिक्कल का बल्ला

देवदत्त पडिक्कल ने बढिय़ा बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया. इस सीजन पडिक्कल ने 6 पारियों के बाद पहली फिफ्टी लगाई. हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 54 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर एलबीडबलू आउट हुए.

पावर प्ले में रॉयल्स का प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की धीमी शुरुआत देखने को मिली. पहले 5 ओवर में टीम का स्कोर 29/0 था. हालांकि पावर प्ले के आखिरी ओवर में जोस बटलर ने 15 रन बनाकर टीम को पटरी पर ला खड़ा किया. शुरुआती 6 ओवरों में टीम ने बिना विकेट गंवाए 44 रन बनाए. इस दौरान टीम की ओर से 5 चौके और 2 छक्के देखने के मिले.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया

आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई

आईपीएल 2022 के लिए जियो ने लॉन्च किए बेहतरीन क्रिकेट प्लान, जानें डिटेल

आईपीएल 2022 का आगाज: सीएसके ने बनाये 131 रन, धोनी ने 38 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसी को सौंपी टीम की कमान

Leave a Reply