शेयर मार्केट में तेज गिरावट: 714 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में तेज गिरावट: 714 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :18:10:16 PM / Fri, Apr 22nd, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 546 अंक या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,366 के स्तर पर खुला. एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने भी 166 अंक या 0.95 फीसदी फिसलकर 17,227 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 714.53 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 220.65 अंक यानी 1.27 फीसदी की कमी के साथ 17,171.95 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार के कारोबार में Hindalco Industries, SBI, Cipla, IndusInd Bank और HUL निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Adani Ports, M&M, Bharti Airtel, ITC और Maruti Suzuki टॉप गेनर रहे.

गुरुवार को 874 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57,911.68 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 256.05 अंक यानी 1.49 फीसदी की मजबूती के साथ 17,392.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 17600 के नीचे बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 566 पॉइंट, निफ्टी 149 अंकों की गिरावट पर बंद, बैंक और ऑटो शेयर टॉप लूजर

शेयर मार्केट: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान बंद, निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला

शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 708 अंक उछला, 17600 के पार बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply