नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में आज दिनभर उतार-चढ़ाव हावी रहा. आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार तेजी से गिरकर लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी अपना 18000 का महत्वपूर्ण लेवल बचाने में नाकाम रहा. आखिरी घंटे में निफ्टी में लगभग 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. हालांकि ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली.
आज मंगलवार को सेंसेक्स 435.24 अंक गिरकर 60176 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 96 अंक गिरकर 17957.40 पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी भी 567.30 अंक गिरकर 38067.50 पर बंद हुआ. हालांकि आज दिन के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली.
पावर शेयरों में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. हालांकि एफएमसीजी, ऑटो, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही. आज पीएसई, मेटल शेयरों में खरीदारी रही. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. दोपहर बाद आज पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
ऑटो मोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने मंगलवार को कहा है कि मार्च महीने में घरेलू पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 4.87 फीसदी घटकर 2,71,358 यूनिट पर रही है. फाडा ने यह भी बताया है कि मार्च 2021 में घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 2,85,240 यूनिट पर रही थी. हालांकि पिछले महीने के तुलना में सप्लाई की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सेंसेक्स 708 अंक उछला, 17600 के पार बंद हुआ निफ्टी
6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ शेयर मार्केट, निफ्टी 17,500 के करीब पहुंचा
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ बंद, निफ्टी 17300 के पार पहुंचा
शेयर मार्केट: 231 अंक उछला सेंसेक्स, 17200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 233 अंक फिसला, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
Leave a Reply