पंजाब के सीएम भगवंत मान का आदेश: पुलिस ने 184 पूर्व मंत्रियों और पूर्व MLAs की सुरक्षा ली वापस

पंजाब के सीएम भगवंत मान का आदेश: पुलिस ने 184 पूर्व मंत्रियों और पूर्व MLAs की सुरक्षा ली वापस

प्रेषित समय :14:05:17 PM / Sat, Apr 23rd, 2022

चंडीगढ़. पंजाब के सीएम भगवंत मान के आदेश के बाद पुलिस ने 184 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) के एक पत्र में कहा गया है कि अदालतों के विशिष्ट आदेशों पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों को वापस नहीं लिया जाएगा. 20 अप्रैल का पत्र पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजा गया था. आदेश के बाद पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार रखड़ा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, जनमेजा सिंह सेखों, बीबी जागीर कौर, मदन मोहन मित्तल, तोता सिंह और गुलजार सिंह रानिके आदि नेताओं की सुरक्षा छिनने की संभावना है. जबकि पूर्व मुख्य मंत्रियों और अन्य मंत्रियों के परिवार की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है.

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का परिवार, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बेटे रणिंदर सिंह, पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों की पत्नी पुनीत कौर, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन बादल भी अब अपनी सुरक्षा खो देंगे. कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा की पत्नी चरणजीत कौर बाजवा और पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह की सुरक्षा भी वापिस हो चुकी है. पुलिस ने पूर्व सांसद और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला का सुरक्षा घेरा भी वापस ले लिया है. जिन भाजपा नेताओं की सुरक्षा हटा ली गई है, उनमें पंजाब भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजिंदर भंडारी और राजेश बग्गा शामिल हैं.

इनके साथ ही गोबिंद सिंह लोंगोवाल, जीत मोहिंदर सिंह, करण कौर बराड़, बलबीर सिंह घुनस, दीप मल्होत्रा, मंतर सिंह बराड़, जोगिंदर पाल जैन, अरविंद खन्ना और सरबजीत मक्कड़ सहित पूर्व अकाली और कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है.

पंजाब युवा कांग्रेस के प्रमुख बरिंदर ढिल्लों, अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह और अमरजीत सिंह चावला और सुरजीत सिंह गढ़ी सहित एसजीपीसी के कुछ सदस्यों को भी सुरक्षा कवच गंवाना पड़ा है. पिछले महीने पुलिस ने पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हटा ली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस अधिकारियों की हत्या की थी मंशा

केजरीवाल का दावा- पंजाब में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को रिश्वत देने पहुंचा माफिया, कांग्रेस बोली- नाम बताओ

पंजाब के रूपनगर में मालगाड़ी के 16 रैक बेपटरी, रद्द करनी पड़ीं 8 ट्रेनें

पंजाब में सशर्त फ्री बिजली! अर्थव्यवस्था छोड़ो, वोटो का हिसाब लगाओ?

पंजाब के बाद हिमाचल पर आप की निगाह, फ्री बिजली दिलाएगी जीत?

Leave a Reply