प्रदीप द्विवेदी. पंजाब में किन्तु-परन्तु के साथ आप सरकार का फ्री बिजली का वादा पूरा कर दिया गया है? लेकिन, इसके बाद से, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार फ्री बिजली की शर्तों पर सवालों के घेरे में है!
खबरों की मानें तो मान सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनरल कैटेगरी को फ्री से एक यूनिट भी ज्यादा खर्च होने पर पूरा बिल चुकाना होगा, मतलब- लोगों को लगातार मीटर पर नजर रखनी होगी?
अब इस मुद्दे पर विरोधी भी जमकर शब्दबाण चला रहे हैं, खबर है कि भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा का सवाल है कि- जब फ्री बिजली की गारंटी दी थी, तो क्या बताया था कि जाति के आधार पर इस योजना का लाभ देंगे? उनका सवाल यह भी था कि- क्या सामान्य वर्ग में गरीब परिवार नहीं हैं?
इतना ही नहीं, सुभाष शर्मा ने इसे सामान्य वर्ग के लोगों के साथ अन्याय, धोखा करार दिया है.
उधर, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी सीएम से कई सवाल किए हैं- आखिर मुफ्त बिजली एक जुलाई से क्यों दी जाएगी? क्या आर्थिक प्रबंधन में कुछ समस्या है? स्पष्ट करें कि 301 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर क्या उपभोक्ता से पूरा बिल वसूला जाएगा? क्या ट्यूबवेल सब्सिडी हटाने के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है?
बहरहाल, इस मुद्दे पर जमकर सियासी वाद-विवाद भी जारी है!
सियासी सयानों का मानना है कि फ्री बिजली का वादा पूरा करना इसलिए जरूरी है कि आगे कई राज्यों में चुनाव हैं, लिहाजा वहां कहीं झूठे न साबित हो जाएं?
देखना दिलचस्प होगा कि यह मुफ्त का सियासी खेल कब तक सफलतापूर्वक चलता है?
हे मध्यमवर्ग! तू बचा है कहां? सुख भरे दिन बीते रे भैया....
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हे मध्यमवर्ग! तू बचा है कहां? सुख भरे दिन बीते रे भैया... news in hindi https://t.co/r33rOmTw3H
— Palpalindia.com (@PalpalIndia) June 18, 2021
पंजाब के बाद हिमाचल पर आप की निगाह, फ्री बिजली दिलाएगी जीत?
पंजाब: सीएम भगवंत मान पर शराब पीकर गुरुद्वारे में प्रवेश का आरोप, थाने में शिकायत दर्ज
भगवंत मान सरकार का बड़ा तोहफा: पंजाब में 1 जुलाई से सभी घरों में मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री
अलगाववाद की आहट! पंजाब के रोपड़ में लगे खालिस्तानी झंडे, पुलिस ने हटाये, तनाव का माहौल
Leave a Reply