श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के आईजीपी ने कहा है कि मुठभेड़ में मारे हए दोनों आतंकी का ताल्लुक पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से है.
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई.
आईजीपी ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले है. इसके अलावा इनके पास से 2 एके राइफल्स, 7 मैगज़ीन्स, 9 ग्रेनेड मिले है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ लगभग 36 घंटों तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे. इनमें इस आतंकवादी संगठन का शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू भी शामिल था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया लश्कर का आतंकी, 3 जवान भी जख्मी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, दो जवान शहीद
कश्मीर छोड़ो या मरने को तैयार रहो, निर्दोष को मारकर आतंकियों ने पोस्टर चिपकाए
मुरली मनोहर जोशी बोले- कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादती का मैं चश्मदीद हूं
Leave a Reply