पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना की चौथी लहर की दहशत के बीच आज एक पाजिटिव व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. कोरोना से हुई मौत को लेकर एक बार फिर लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है. जबलपुर में अब तक कोरोना से 797 लोगों की मौत हो चुकी है.
बताया जाता है कि कोरोना की तीसरी लहर भले ही भयावह स्थिति निर्मित न हुई हो लेकिन संक्रमण के मामले सामने आए है, धीरे धीरे संक्रमण कम होता चला गया, आज की स्थिति में कोरोना संक्रमण से पीडि़त 5 लोगों अभी भी मेडिकल अस्पताल में इलाजरत है, प्रतिदिन सेम्पल की जांच की जा रही है, आज भी 206 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें एक भी पाजिटिव मामला सामने नहीं आया है, वहीं एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई है, अब तक जबलपुर में कोरोना संक्रमण से 797 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, यदि डाक्टरों की माने तो कोरोना संक्रमित जिन पीडि़तों की मौत हुई है, वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीडि़त रहे. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर आज भी सतर्कता बरती जा रही है, सेम्पल की जांच लगातार की जा रही है ताकि कोई पीडि़त सामने आता है तो उसका समय पर बेहतर उपचार हो सके, जबलपुर में आज की स्थिति में कोरोना संक्रमण से पीडि़त पांच लोगों के उपचार में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है, वहीं चौथी लहर को लेकर डाक्टरों का कहना है कि मास्क लगाए, गाइड लाइन का पालन किया जाए. शहर में कोरोना की चौथी लहर को लेकर लोगों में एक बार फिर दहशत व्याप्त है, हालांकि लोग अभी से सावधानी बरत रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ससुराल पहुंचे दामाद पर ससुर-साले ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!
इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में करोड़ों की धोखाधड़ी में फरार आरोपित केपी सिंह सहित 3 गिरफ्तार
विशेष विमान से जबलपुर पहुंचा शहीद शंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर, सड़क मार्ग से नौगवां के लिए रवाना
Leave a Reply