जबलपुर. नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) हटाकर पुरानी गारंटेड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर केंद्रीय व राज्य सरकार के हजारों कर्मचारियों ने आज रविवार 24 अप्रैल को अपनी एकजुटता प्रदर्शति करते हुए गोलबाजार से घंटाघर तक पदयात्रा करते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारी अपनी मांगों की तख्तियां हाथों में लिये हुए थे.
आज पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा गोल बाजार से घंटाघर तक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मचारियों ने पदयात्रा में शामिल होकर अपने प्रदर्शन को बल प्रदान किया और शासन से मांग की कि न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए. प्रदर्शन मेंं खमरिया फैक्ट्री, व्हीकल फैक्ट्री, जीसीएफ और राज्य सरकार के कर्मचारियों की मौजूदगी में राकेश जायसवाल, सचिन शर्मा, विक्रम सिंह, संजय प्रधान, उपेंद्र विश्वकर्मा, राजीव रंजन, अनिल गुप्ता आदि के साथ हजारों कर्मचारियों ने पदयात्रा में भाग लिया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में करोड़ों की धोखाधड़ी में फरार आरोपित केपी सिंह सहित 3 गिरफ्तार
विशेष विमान से जबलपुर पहुंचा शहीद शंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर, सड़क मार्ग से नौगवां के लिए रवाना
जबलपुर में ट्रक के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
जबलपुर में कुख्यात बदमाश रोहित सोनकर के रसूख पर चला बुल्डोजर, 4 करोड़ की जमीन पर बना मकान जमींदोज
Leave a Reply