जबलपुर में बाईक-स्कूटी सवारों को रौंदते हुए पलटी मारुति वेन, मां-बेटे सहित 3 की मौत, पटवारी, कार चालक गंभीर

जबलपुर में बाईक-स्कूटी सवारों को रौंदते हुए पलटी मारुति वेन, मां-बेटे सहित 3 की मौत, पटवारी, कार चालक गंभीर

प्रेषित समय :21:31:02 PM / Mon, Apr 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मारुति वेन के चालक ने मौत का तांडव मचाते हुए बाईक व स्कूटी सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में बाईक सवार मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं स्कूटी सवार पटवारी विकास श्रीधर, कार चालक गोविंद उर्फ हरशू के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस के अनुसार बड़ी खेरमाई पनागर निवासी संदीप बर्मन उम्र 18 वर्ष अपनी मां किरण 35 वर्ष व चंद्रकुमारी बर्मन 40 वर्ष को ग्राम परोड़ा से बिठाकर गंगाजलि कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम अंधुआ के लिए रवाना हुआ, संदीप जब सिंगलदीप नहर पुलिया से आगे बढ़ रहे थे, तभी सिंगोद की ओर आ रही मारुति वेन क्रमांक एमपी 20 सीएल 5649 के चालक गोविंद उर्फ हरशू ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों सामने की ओर उछलकर गिरे. तीनों को गिरते देख कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और तीनों को कुचलते हुए आगे जाकर स्कूटी सवार पटवारी विकास श्रीधर को टक्कर मारते हुए कार पलटा दी. हादसे को राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कई लोग रुक गए, जिन्होने खून से लथपथ घायलों को उठाकर किनारे किया इसके बाद पुलिस अधिकारियों को खबर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को तत्काल पनागर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद किरण बर्मन को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया, मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान संदीप व चंद्रवती की भी मौत हो गई. स्कूटी सवार पटवारी विजय श्रीधर को उपचार के लिए दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है, कार चालक मेडिकल अस्पताल में भरती है, जहां पर उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. हादसे की खबर मिलते ही बर्मन परिवार के सदस्य व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सिहोरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बंटे पूर्व सीएम कमलनाथ की फोटो वाले मातृत्व वंदना योजना के पर्चे, भाजपा नेताओं ने किया हंगामा

रीवा से जबलपुर होकर सीएसटी तक चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर में पुरुषों के साथ मिलकर महिलाओं ने मचाया कोहराम, जैन धर्मशाला का दरवाजा तोड़ा, पथराव, हमला किया, 12 गिरफ्तार

जबलपुर में हाईवा से टकराई पिकअप के परखच्चे उड़े, क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर, प्रयागराज से छिंदवाड़ा आते वक्त हादसा

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, अब तक 797 मृत

Leave a Reply